होल्डिंग टैक्स में हुई बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ विरोध रहेगा जारी एसोसिएशन की बैठक में न्यायालय जाने पर बनी सहमति।

जमशेदपुर | झारखण्ड 

आज संध्या चार बजे मानगो फ्लैट एवं रेसिडेंशियल सोसाइटी एसोसिएशन के  द्वारा मानगो के  प्रबुद्ध नागरिकों की एक आपात बैठक गाँधीघाट मानगो में आयोजित की गई। जिसमें मानगो वासियों पर राज्य सरकार द्वारा डाले जा रहे भारी भरकम होल्डिंग टैक्स पर विचार विमर्श किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह ने विषय प्रवेश कराते हुवे बताया कि अप्रैल 2022 में जिस तुगलकी फरमान द्वारा राज्य सरकार ने टैक्स का बोझ लादा था और जिसका पुरज़ोर विरोध देखकर सरकार ने उसपर रोक लगाते हुवे सर्वे कराकर न्यायोचित टैक्स लागू करने का अस्वासन दिया था। मगर जांच कमेटी ने बिना धरातल पर सर्वे किये उसी का नया वर्जन 22 मार्च 2023 को लागू कर घोर अन्याय किया है। 

THE NEWS FRAME

सरकार का वर्तमान फरमान कही से जायज़ नहीं है, शराब वही है सिर्फ बोतल बदल दी गई है जो किसी भी परिस्थिति में मानगो वासियों को स्वीकार नहीं है। चर्चा के क्रम में यह भी जानकारी मिली कि स्थानीय विधायक सह मंत्री महोदय के साथ साथ माननीय मुख्यमंत्री तक भी बात पहुँचाई गई पर नतीजा कुछ भी नहीं निकला। मानगो की बात अन्य जगहों से अलग है क्योंकि यहाँ का नगर निगम सिर्फ घोषित नगर निगम है और उचित तो यह होता कि निगम का विधिवत गठन होने के बाद ही होल्डिंग टैक्स की नई दर का निर्धारण होना चाहिए था परन्तु राज्य सरकार मनमाने ढंग से होल्डिंग टैक्स लादकर मानगो वासियों पर अत्याचार कर रही है।

THE NEWS FRAME

इस अवसर पर उपस्थित सभी प्रबुद्ध लोगों ने एक स्वर से निर्णय लिया कि हम मानगो वासी किसी भी स्थिति में होल्डिंग टैक्स नहीं जमा करेंगे। इसके विरोध में जन आंदोलन छेड़ेंगे और घर घर जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। इसी के साथ कानूनी सलाह लेकर माननीय उच्च न्यायालय में पी आई एल या रिट दाखिल कर इसके विरोध में लड़ाई लड़ी जाएगी। एसोसिएशन ने मानगो वासियों से नैतिक सहयोग की अपील की है और विश्वास व्यक्त किया है हम अपने मकसद में अवश्य कामयाब होंगे।

आज की बैठक में मुख्य रूप से एसोसिएशन के सचिव आर पी सैनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के के सिंह, उपाध्यक्ष मनोज कुमार, एस एन पाल, दुर्गा राव, राकेश दुबे, राजीव रंजन सिंह, अजय कुमार सिंह, ओंकार नाथ सिंह, वरिष्ठ नागरिक समिति के केंद्रीय अध्यक्ष शिवपूजन सिंह, खालिद इक़बाल, अनिल कुमार मौर्य, उमाशंकर सिन्हा, मुकेश प्रधान, बबलू सिंह, मनीष कुमार सिंह शामिल थे।

Leave a Comment