होल्डिंग टैक्स भी दो और डेंगू भी लो – अभिषेक वैद्य

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर । झारखंड 

पूरे मानगो में फैल रहा है डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का केहर इस बार अभी तक एमएनएसी के द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया है, नाही राज्य के स्वास्थ मंत्री के द्वारा। इसपर राज्य सरकार का यह बयान आना की जिसके घर में डेंगू पाया जाएगा उसके घर पर फाइम ठोका जाएगा, तो फिर जब जनता को फाइन भरना ही है डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों का सामना करना है तो होल्डिंग टैक्स में किस चीज़ की बढ़ोतरी की गई।

इसके लिए भाजयुमो मानगो मंडल के मीडिया प्रभारी अभिषेक वैद्य एवं अन्य कार्यकर्ता उग्र आंदोलन की रूप रेखा तैयार करेंगे और मानगो नोटिफाइड के जो पदाधिकारी है जोकि पूरी तरह मंत्री के आधीन हो चुके है उनको ये याद दिलाना चाहती है जब जब युवा बोला है राज्य सिंहासन डोला है तो अब वे उग्र आंदोलन के लिए तैयार हो जाए 2 दिन के अंदर अगर ब्लीचिंग का छिड़काव नहीं हुआ तो आंदोलन बहुत बड़ा होगा।

Leave a Comment