Connect with us

TNF News

होल्डिंग टैक्स का विषय सदन में उठाने पर जुगसलाई में विधायक श्री मंगल कालिंदी का हुआ जोरदार स्वागत। विधायक श्री मंगल कालिंदी एक सच्चे जनसेवक की तरह कार्य कर रहे : सरदार शैलेंद्र सिंह

Published

on

THE NEWS FRAME

शुक्रवार :  शुक्रवार 05 अगस्त, 2022

झारखंड विधानसभा सत्तारूढ़ दल के सचेतक सहित जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने मॉनसून सत्र के तीसरे दिन सदन में होल्डिंग टैक्स में हुई वृद्धि का विषय उठाया था और सदन से गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए वर्तमान वर्ष 2022 में लाए गए होल्डिंग टैक्स को कम करने की बात रखी थी उसके बाद पूर्वी जमशेदपुर के विधायक सरजू राय ने इस मुद्दे को उठाया तत्पश्चात सरकार द्वारा होल्डिंग टैक्स पर पूर्ण विचार करने की घोषणा की। इसको लेकर के आज झारखंड नगर निकाय समन्वय समिति की ओर से जुगसलाई गौशाला चौक पर जुगसलाई रेट पीयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह की अध्यक्षता में जुगसलाई के सैकड़ों नागरिकों एवं  झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं  के द्वारा जुगसलाई फाटक गोल चक्कर पर विधायक मंगल कालिंदी का जोरदार स्वागत और आभार प्रकट किया गया।

इस मौके पर मुख्य रूप से मानगो फ्लैट एवं रेजिडेंशियल सोसायटी के अध्यक्ष पूर्व सैनिक सुशील सिंह, आदित्यपुर के अध्यक्ष, रविंद्र नाथ चौबे, शिव शंकर मिश्र जोगी मिश्रा, अजय पांडे, ज्योति कुमार मिश्रा, केके शुक्ला, बाबू खान, मोहम्मद जुबेर, सुदर्शन तिवारी, रणजीत सिंह, विष्णु अग्रवाल, सत्यनारायण अग्रवाल, रामा शंकर शर्मा, शिव कुमार शर्मा, नंदलाल साहू, शंभू शरण, नीरज श्रीवास्तव, दिलीप गुप्ता, अविनाश दुबे, अमृतपाल सिंह, मोनू, बंटी सिंह, बुलेट तिवारी, राजेश सिंह, सूरज प्रताप सिंह, उषा देवी, राजू गद्दी, रवि शंकर तिवारी, शिव शंकर मित्तल अशोक कुमार मित्तल मोहम्मद जमील, मनोज कुमार आरती सैनी राजीव रंजन रमेश शर्मा मिथिलेश सिंह नौशाद आलम, मुकेश शर्मा, प्रेम तिवारी, सोनू सिंह, रूबल सिंह आदि काफी संख्या में स्थानीय लोग और झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME
मौके पर उपस्थित आम नागरिकों ने कहा हमें विधायक मंगल कालिंदी पर पूरा भरोसा है कि वह होल्डिंग टैक्स के विषय का समाधान करवा कर आम जनों को राहत दिलवाएंगे। वहीं सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा कि विधायक मंगल कालिंदी एक सच्चे जनसेवक की तरह कार्य कर रहे हैं जिस सोच के साथ जनता ने उन्हें चुनाव जिताया था उसपर वह खरा उतर रहे। इस पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि होल्डिंग टैक्स जो गरीब जनता के लिए चिंता का विषय है उस समस्या को समझते हुए मैंने विधानसभा में इस विषय को रखने का काम किया ताकि आम जनों को इससे राहत मिल सके। विधायक ने मौके पर और कहा कि रिप्लाई में पानी की जो समस्या थी उसका समाधान के लिए 46 लाख की लागत से ग्रेड बन रहा है इसके बाद पानी की समस्या जुगसलाई के लोगों को नहीं होगी। जुगसलाई रेलवे ओवर ब्रिज जो बन रहा है उसमें भी कई अड़चन थी लेकिन पूर्व उपायुक्त सूरज कुमार के आवास पर बैठकर मैंने हर समस्या का समाधान करवाया।
जनता की छोटी से छोटी समस्या क्यों ना हो उसका समाधान करना मेरी जिम्मेदारी और मेरा कर्तव्य है। स्वागत समारोह की अध्यक्षता एवं संचालन सरदार शैलेंद्र सिंह धन्यवाद ज्ञापन मोहम्मद जमील ने किया।

डिजिटल क्रांति की ओर बढ़ें, दे अपने बच्चों को फ्यूचर एडुकेशन IQS के संग।

THE NEWS FRAME
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।


Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *