“होली मनेगी रंगों के संग, खेलेंगे मनोज और रवि बच्चों के संग

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : आज दिनांक 28 मार्च, 2021 को जनता सेवा समिति के संरक्षक मनोज मांझी और महानगर अध्यक्ष रवि मार्डी ने बर्मामाइंस स्थित, आदर्श नगर बस्ती में बच्चों के बीच होली का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया।

बच्चों संग कोई खेल खेलना किसे नहीं भाता है, ऐसे में ये भी बच्चों संग बच्चे बन कर खूब होली खेलें।  इस अवसर पर मनोज मांझी ने बच्चों के लिए ढ़ेर सारे होली के खिलौने बच्चों को बांटे और कहा की जैसे उनका बचपन फिर से लौट आया हो।  

वहीं रवि मार्डी ने बच्चों के बीच गुलाल एवं पिचकारी का वितरण करते हुए कहा कि बच्चों संग खेलकर मैं भी जैसे बच्चा बन गया हूँ। साथ ही उन्होने कहा वे  हमेशा से निर्धन बच्चों के लिए कुछ करना चाहते हैं। वैसे बच्चे जिनमें कौशल तो है लेकिन गरीबी और जानकारी के अभाव में उनका बचपन यूँ ही बर्बाद हो जाता है। 

जनता सेवा समिति के द्वारा हम इन जैसे बच्चों का मार्गदर्शन करते रहेंगे, जिससे कि ये भी आगे बढ़ सकें और अपना उज्जवल भविष्य बनाये। 

THE NEWS FRAME

पढ़ें यह खास खबर – 

पद्मासन

स्वास्तिकासन

क्या आप जानते हैं आज कौन सा दिन हैं?

गूगल का नया ऐप WifiNanScan, आइये इसके फायदे जानते हैं।

Komaki MX3 इलेक्ट्रिक बाइक हुई लॉन्च।

Leave a Comment