होगी 12वीं की परीक्षा : केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं के बोर्ड परीक्षा 2021 का कर दिया ऐलान।

THE NEWS FRAME

12th Board Exams-2021 : केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा इस वर्ष लेने की तैयारी आरम्भ कर दी है। कुछ दिनों पहले अफवाह ये थी कि कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष 12वीं की परीक्षा नहीं ली जाएगी। इन सभी  अफवाहों को खत्म करते हुए आखिरकार केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने परीक्षा लेने की तैयारी आरम्भ कर दी है। 

इस वर्ष 12वीं बोर्ड परीक्षा ऑनलाइन लिए जाने की उम्मीद है। जिसके लिए सभी सीबीएसई स्‍कूलों में ऑनलाइन प्रैक्टिस टेस्‍ट शुरू किए जाएंगे। 

बता दें कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने पिछले दिनों विभिन्न राज्यों के शिक्षा सचिवों के साथ वर्चुल बैठक में यह स्पष्ट कर दिया है कि वर्ष 2021 में सीबीएसई द्वारा कक्षा 12वीं का बोर्ड एग्जाम रद्द नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि 

“कोरोना के कारण शिक्षण संस्थानों को लंबे समय तक बंद रहने पर मजबूर कर दिया है। हालांकि हमने यह सुनिश्चित किया है कि छात्र विभिन्न पहलों के माध्यम से घर पर सीख रहे हैं, हमें उन आकांक्षी जिलों की जरूरतों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए जहां एक डिजिटल अंतर है ताकि हम स्थानीय निकायों, गैर सरकारी संगठनों और माता-पिता और शिक्षकों को सशक्त बना सकें।” इस बैठक के दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर राज्यों से सुझाव भी मांगे हैं। जिसे 25 मई तक बताना है। वहीं पुनः 1 जून 2021 को 12वीं की परीक्षा के लिए केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा समीक्षात्मक बैठक की जाएगी।

होने वाली इस परीक्षा को लेकर सीबीएसई पैटर्न से संबंधित सभी विद्यालय सक्रिय होकर 12वीं के छात्र छात्राओं के लिए ऑनलाइन अभ्यास कराने की योजना पर ध्यान दे रहें हैं। ऐसा अनुमान है कि गर्मी की छुट्टीयो के बाद ऑनलाइन वैकल्पिक परीक्षा पद्धति के द्वारा यह परीक्षा ली जाएगी।

महासचिव (सीबीएसई स्कूलों की राष्ट्रीय परिषद) इंदिरा राजन ने कहा है कि “सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में देरी होने पर भी परीक्षा आयोजित की जानी चाहिए। और जरूरत पड़ने पर वैकल्पिक परीक्षा पैटर्न का उपयोग करके भी यह परीक्षा संचालित की जानी चाहिए। परीक्षा आयोजित करने के निर्णय से छात्रों और अभिभावकों दोनों की चिंता दूर हो जाएगी। क्योंकि कई छात्र अच्छी गुणवत्ता वाले पेशेवर संस्थानों में प्रवेश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।”

वहीं सीबीएसई स्कूलों के राष्ट्रीय परिषद का कहना है कि “छात्रों के लिए कक्षा 12 का प्रमाणपत्र उनके उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाता है। ऐसे में इस परीक्षा को रद्द करने से उनके समक्ष करियर को लेकर ऊहापोह की स्थिति बन जाएगी। कई छात्र अपना साल बर्बाद होने के चलते निराश हो सकते हैं। अभिभावकों में भी अपने बेटा-बेटी की पढ़ाई को लेकर फिक्र बढ़ जाएगी।”

12वीं की परीक्षा कब होगी अभी इसका निर्धारित समय नहीं बताया गया है। 1 जून के बाद ही इस विषय पर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय से कोई सूचना जारी की जा सकती है। तब तक के लिए सभी विद्यार्थी तैयारी में लगे रहें।

पढ़ें खास खबर– 

सावधान! लाल आंखे कहीं ब्‍लैक फंगस तो नहीं।

टल गया थर्ड वर्ल्ड वार : इजरायल और फिलिस्तीन के बीच हुआ संघर्ष विराम

सावधान! दुनियां का सबसे अमीर आदमी बनकर ठगे करोड़ों रुपये। कहीं आप तो नहीं होने जा रहे इसके शिकार?

फेफड़े मजबूत बनाये पर्वतासन से।

Leave a Comment