नित नए अनुसंधान होने से टेक्नोलॉजी में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। यातायात के साधनों में भी इसका असर हो रहा है।
आज हम बात करेंगे होंडा बाइक में लगे ड्रोन की।
जी हां दोस्तों ड्रोन की जिसे होंडा कंपनी ला रही है। आपको बता दें कि होंडा कंपनी इस तकनीक को सफल बनाने में लगी हुई है।
लेकिन एक बात अभी तक साफ नहीं हुई है कि होंडा की यह ड्रोन तकनिक किस काम के लिए प्रयोग में आएगी। इसके पेटेंट कराने के आधार से जानकारी प्राप्त होती है कि ड्रोन होंडा बाइक के पीछे एक बॉक्स में फिट रहेगा।
जरूरत के समय कमांड देने पर आसानी से आसमान में उड़ने लगेगा और जब इस ड्रोन को वापस आने का कमांड दिया जाएगा तो यह वापस आकार बाइक के पीछे फिर से फिट हो जाएगा। जैसे मान लीजिये आप इस बाइक से कहीं जा रहें है किसी और उस स्थान का व्यू आपको बहुत अच्छा लगा है तब इस बाइक के पीछे फिट ड्रोन को एक कमांड दे कर ड्रोन को आसमान में भेज उस खूबसूरत नजारे का फ़ोटो और वीडियो कैप्चर कर सकते हैं। इसके कई फायदें भी एक्सपर्ट्स ने बताएं हैं।
पढ़ें यह खास खबर –
मांफी दिल से दो दिखावे के लिए नहीं।
अन्तरिक्ष में हो रही है वर्चस्व की लड़ाई क्योंकि चाँद पर रहने चले हैं धरतीवासी।
Mi10s 5G : Xiaomi का सबसे धाकड़ फोन आज हुआ लॉन्च ।