हेल्प एजुकेशन ट्रस्ट जमशेदपूर की ओर से निःशुल्क क्रैश कोर्स मैट्रिकुलेशन- 2021 का शुभारंभ


THE NEWS FRAME

आज दिनांक 12 फ़रवरी 2021 दिन के 3 बजे पब्लिक वेलफेयर उर्दू हाई स्कूल में हेल्प एजुकेशन ट्रस्ट की तरफ़ से इस साल 10वीं क्लास के मैट्रिक देने वाले विद्यार्थियों के लिए क्रैश कोर्स 2021 का शुभारंभ किया गया।

आपको बता दें कि यह कोर्स उन बच्चोंके लिए खासकर फायदेमंद है जो पढ़ाई में पूरी तरह से कमजोर है या किसी खास विषय में उनकी समझ कम है।  इस कोर्स के माध्यम से बच्चे अपनी तैयारी बेहतर तरीके से कर पाएंगे। सबसे विशेष बात तो यह है कि इस कोर्स के लिए संस्था ने किसी भी तरह का फीस नहीं रखा है। यह पूरी तरह से निःशुल्क है।  आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चे इसका लाभ ले सकते हैं।

THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME

इस कार्यक्रम का संचालन श्री जहीरुद्दीन द्वारा किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ उमर मस्जिद के इमाम मौलाना मुश्ताक़ अहमद नदवी द्वारा क़ुरआन शरीफ़ की तीलावत से हुआ। श्री तमन्ना मलिक के द्वारा शहर के मशहूर समाज सेवी डॉक्टर एवं हेल्प एजुकेशन के पूर्व संरक्षक स्वर्गीय डॉक्टर मोहम्मद मसीह साहब के लिए ताज़ियत नामा पढ़ा गया और उनके लिए दुआ ए मग़फ़िरत की गई।

विशिष्ट अतिथि के रूप में अलकबीर पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल श्री जमील क़ैसर थे, जिन्होंने विद्यार्थियों को मैट्रिक के बाद बेहतर भविष्य और एक लक्ष्य लेकर चलने को कहा और बताया कि मैट्रिक में अच्छे अंकों से पास करना किसी विद्यार्थी के कैरियर में कितना महत्त्व रखता है।

हेल्प एजुकेशन ट्रस्ट के महासचिव श्री ईरफ़ान तारिक़ ने आर्गेनाईजेशन के लक्ष्य और उद्देश्य को सबके सामने रखा और आगे भविष्य में किये जाने वाले कार्यों की संक्षेप में जानकारी दी।

हेल्प एजुकेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री मिन्हाजुद्दीन अबुल फ़रहा ने विद्यार्थियों को जीवन में सफ़ल बनने के लिए अनुशासन और लक्ष्य के प्रति समर्पित होने की बात कही।

हेल्प एजुकेशन ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष प्रोफ़ेसर साजिद इक़बाल ने क्रैश कोर्स के लिए अलकबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रोफेसर्स की  फ़ैकल्टी टीम का परिचय करवाया जो विद्यार्थियों को पढ़ाने के इलावा उनके कैरियर काउंसलिंग में भी सहयोग करेंगे।

समारोह में धन्यवाद ज्ञापन हेल्प एजुकेशन ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं एडम्स होम स्कूल के संचालक प्रोफ़ेसर लैक़ुर रहमान चौधरी ने दिया।

प्रोग्राम में इनके इनके अतिरिक्त पब्लिक वेलफेयर उर्दू हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री सैय्यद शमीम अहमद साहब, कबीर मेमोरियल उर्दु हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री रिज़वान अंसारी साहब, मदिनातुल उलूम अकादमी स्कूल के एडमिनिस्ट्रेटर श्री समी अहमद साहब, अलकबीर पॉलिटेक्निक से प्रोफ़ेसर डॉक्टर आज़म इक़बाल, प्रोफ़ेसर डॉक्टर आसिफ़ रज़ा, प्रोफ़ेसर फ़ुजैल, प्रोफ़ेसर मोहम्मद इब्राहिम, प्रोफ़ेसर मोहम्मद साक़ीब, प्रोफ़ेसर मोहम्मद मुज़फ़्फ़र, प्रोफ़ेसर मोहम्मद तौसीफ़, प्रोफ़ेसर अब्दुल रहमान, हेल्प एजुकेशन ट्रस्ट की ओर से उपाध्यक्ष मखदूम आलम, प्रेस सचिव सह आर्गेनाइजेशन सचिव मुख़्तार आलम ख़ान, मोहम्मद ज़हीरुद्दीन, मोहम्मद क़ैस, मिस्बाहुर रहमान, अहमद परवेज़, मतीन तारिक़, अब्दुल अज़ीम, तमन्ना मालिक और पब्लिक वेलफेयर उर्दू हाई स्कूल, मदिनातुल उलूम अकादमी स्कूल, और कबीर मेमोरियल उर्दू हाई स्कूल के सभी 10वीं के छात्र मौजूद थे।

Leave a Comment