हेलमेट ने बचा ली जान…वरना आज कुछ अशुभ हो जाता, अस्पताल में जाकर परिषद के पदाधिकारियों ने किया मुलाकात।

THE NEWS FRAME

हेलमेट का आशीर्वाद और परिवार का प्यार, बचा लिया सैनिक को अदभुत हुआ है यह चमत्कार।

कहते हैं जाको राखे साईंयां मार सके न कोई, कुछ ऐसी ही घटना पूर्व सैनिक संतोष जी के साथ हुई। 

Jamshedpur : आज दिनांक 13 जुलाई, 2021 को पूर्व सैनिक नायक संतोष कुमार सिंह, बालीगुमा, मानगो निवासी अपनी पत्नी को ईसीएचएस छोड़कर अपने ड्यूटी जा रहे थे। इस बीच तेजगति से एक टेलर गुजर रहा था और टेलर का चक्का खुलकर उन्हें हिट किया, अनियंत्रित होकर वे रोड पर गिर गए और गम्भीर रूप से घायल हो गए। उन्हें आनन-फानन में टीएमएच हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जिसमें उन्हें गंभीर चोटे लगी। इस भयंकर टक्कर से उनके सिर में 24 टांका पड़ा है। वहीं डॉक्टर का कहना है कि हेलमेट पहनने की वजह से बहुत ही कम चोट लगी है और उनकी जान बच गई वरना आज अशुभ हो जाता और इनको बचा पाना मुश्किल होता।

टेलर मालिक को जब पता चला कि उनके गाड़ी के चक्का से किसी को चोट लगी है तो टेलर मालिक अस्पताल आकर परिवार को इलाज के खर्च में सहयोग करने का आस्वासन दिया। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम के प्रतिनिधि के रूप में सुशील कुमार सिंह, हंसराज सिंह, डी एन सिंह ने त्वरित करवाई करते हुवे उन्हें रेफरल उपलब्ध कराया एवं परिवार को हर सम्भव सहयोग का भरोसा दिलाया। दुःख की घड़ी में किसी का साथ होना ही बहुत बड़ा सहयोग है। इस तरह की घटनाओं में परिषद के सदस्य हमेशा सहयोग के लिए तप्पर रहते हैं।

पढ़ें खास खबर– 

कोरोना से बचने के लिए लिया एस्ट्राजेनेका वैक्सीन और हो गई मौत।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी जी का दीवाना हुआ ऑस्ट्रेलिया। ऑस्ट्रेलिया की चाहत है योगी जी।

पास जाकर बस इतना ही तो कहा होगा – “बाबा चलो खाना खा लो” और क्रोधित पिता ने मार डाला नन्ही परी को।

Leave a Comment