हेमंत सरकार के पाप का घड़ा फोड़ा गया – भाजयुमों सरायकेला-खरसावां।

THE NEWS FRAME

सरायकेला-खरसावां : आज दिनांक 17 जुलाई, 2021 को भारतीय जनता युवा मोर्चा सरायकेला- खरसावां जिला के जिलाध्यक्ष अभिषेक आचार्य जी के नेतृत्व में ईचागढ़ विधानसभा के चौका मोड़ में झारखंड के हेमंत सोरेन सरकार के विरोध में “हेमंत सोरेन के पाप का घड़ा” नाम का कार्यक्रम 7 घड़ा फोड़ के किया गया ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कार्यक्रम संयोजक सह भाजयुमो  जिला महामंत्री युधिष्ठिर महतो एवं  इचागढ़ विधानसभा कार्यक्रम संयोजक आकाश महतो, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय सिंह सरदार, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष दीपक माझी व मनोरंजन महतो उपस्थित थे।

भाजयुमो जिलाध्यक्ष अभिषेक आचार्य ने कहा कि झारखंड के हेमंत सोरेन सरकार ने सरकार बनने से पहले युवाओं को बहुत सारे वादे किये थे लेकिन उनमे स्व एक भी वादा पूरा नहीं किया। हेमंत सोरेन ने कहा था कि हमारी सरकार बनते ही पहले ही साल में 5 लाख नौकरी दी जाएगी, ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट को पांच हजार व सात हजार बेरोजगारी भत्ता देगी लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया गया। 

युवा जब छात्रवृति को लेकर मांग कर रहे है तब हेमंत सोरेन की सरकार युवाओं को अनदेखी कर उनको लाठी चार्ज कर रही है। झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार है विभाग में पूरी तरह से फैल साबित हुयी है। आज इसी का विरोध भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा पूरे झारखंड प्रदेश में मौजूदा हेमंत सोरेन सरकार का विरोध किया गया। उसी के निमित आज ईचागढ़ विधानसभा अन्तर्गत चौका मोड़ में हेमंत सोरेन की पाप की घड़ा की तहत विरोध किया गया।

इस अवसर में भाजपा के दिलीप महतो, मोतीलाल कुंभकार, चामु भुइयां, भाजयुमो के कैलाशपति  पांडे, निशिकांत महतो, राजेश महतो, शक्तिपद महतो, प्रशन्न महतो, बीरबल महतो, अंबुज महतो, राजू उरांव आदि मौजूद थे।

पढ़ें खास खबर– 

दुनियाँ की सभी चीजों को जानने और पहचानने में आपकी मदद करता है – Google लेंस। जानें इसके इस्तेमाल से कैसे आप भी दोस्तों के बीच बन जाओगे समझदार।

पानी की चोरी और हो रहा दुरुपयोग। किसी को 10 मिनट पानी तो किसी को 24 घंटे की वीआईपी सुविधा। कौन खेल रहा यह खेल?

टाटानगर रेलवे स्टेशन में हुआ बवाल।

साल 2022 की सबसे हिट फिल्म बन सकती है – वाडी वासल (VaadiVaasal), किया इसका फर्स्ट लुक रिलीज, तेजी से हो रहा वायरल।

Leave a Comment