हुल क्रांति दिवस के अवसर पर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने बिरसानगर स्थित सिदो- कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. सरयू राय ने कहा स्मारक के रूप में स्थल को तब्दील करेंगे.

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

भाजमो एसटी मोर्चा के द्वारा हुल क्रांति दिवस बिरसानगर जोन न – 1, सिद्धू कान्हू चौक में एसटी मोर्चा अध्यक्ष प्रकाश कोया एवं बिरसानगर मंडल अध्यक्ष शंकर कर्मकार की अध्यक्षता में मनाया गया.

इस अवसर पर मुख्य रूप से जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय उपस्थित हुए और सिदो- कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. एसटी मोर्चा मंडल अध्यक्ष सूरह हेमब्रोम द्वारा विधायक श्री राय को पारंपारिक पगड़ी पहना कर उनका स्वागत किया गया.

THE NEWS FRAME

श्री राय ने कहा की आज ही के दिन 30 जुन 1855 को सिदो- कान्हू, चाँद- भैरव व फूलों-झानों ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फुल्का था और हजारों की संख्या में लोग शहिद हुए थे. श्री राय ने बिरसानगर स्थित सिदो-कान्हू प्रतिमा स्थल को स्मारक के रूप में विकसित करने की घोषणा की.

इस दौरान मुख्य रूप से भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, विकास गुप्ता, प्रकाश कोया, शंकर कर्मकार, भगवत मुखर्जी, सूरज हेमब्रोम, राजन कुजूर, प्रसंजीत सिंह, राहुल सिन्हा, संजय कालिन्दी, राजू लोहार, राजू कर्मकार, अजय कुमार, प्रदीप रॉय, जीतेन्द्र कुमार, पिंकी बिस्वास, रेखा महाननंदी, खुसबू देवी, विनोद यादव, मोनी नाग, जानकी गोप, प्रेम रंजन घोष, रेवती देवी,महुवा चक्रबोती, राम सिंह मुंडा, राजू खलको, उपस्थित थे.

Leave a Comment