हुर्रे! खुल गया जुबली पार्क। लेकिन रखें सावधानी। पार्क में इंट्री करने के लिए सुरक्षा गार्ड को दिखाना होगा आईडी प्रूफ।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : जमशेदपुर का दिल कहा जाने वाला जुबली पार्क आज दिनांक 15 जुलाई, 2021 से जमशेदपुर वासियों के लिए खोल दिया गया है।

जुबली पार्क को पुनः खोलने और आज के इस विशेष कार्यक्रम में पूर्वी सिंहभूम के डीसी सूरज कुमार, मंत्री बन्ना गुप्ता और जुस्को के एमडी तरुण डागा उपस्थित हुए।

कोविड-19 नियमों के दिशानिर्देश का पालन करते हुए पार्क में लोग अब आ सकते हैं। लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए पार्क के समय में थोड़ा बदलाव किया गया है। प्रत्येक दिन के सुबह 5 बजे से 9 बजे पूर्वाह्न तक और शाम 4 बजे से 7 बजे अपराह्न तक के लिए खोला जाएगा। पार्क खासकर मॉर्निंग और इवनिंग वॉकर के लिए खोला जा रहा है। 

पार्क में इंट्री करने के लिए सुरक्षा गार्ड को दिखाना होगा आईडी प्रूफ। बिना आईडी कार्ड के सुरक्षा गार्ड जुबली पार्क में घुसने नही देगा। इसलिए पार्क में जाने के लिए आपको एक आईडी कार्ड आवश्य रखना होगा। आई डी कार्ड डिजिटल भी हो सकता है। जिसे आप अपने मोबाइल में स्टोर करके भी दिखा सकते हैं। स्थानीय प्रशासन और टिस्को के सहयोग से यह लंबी अवधि के बाद से खोला जा रहा है। पार्क में अब एंट्री करने के लिए सुरक्षा मापदंड से होकर गुजरना होगा। सबसे पहले अपना आईडी प्रूफ दिखाना होगा, उसके बाद इंट्री गेट के पास लगे छोटे से कैमरे के पास अपना नाम बताना होगा। फिर जाकर आपको पार्क में इंट्री मिलेगी।

पढ़ें खास खबर– 

बेस्ट वीडियो मीटिंग 250 मित्रों के साथ Google Meet पर।

Mission Equity : अंतरराष्ट्रीय स्पेस एजेंसी नासा (NASA) इस माह विशेष लाइव कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है। क्या आप भी शामिल होना चाहते हैं?

नवनियुक्त राज्यपाल श्री रमेश बैस के झारखंड आने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया स्वागत और किया विशेष ट्वीट।

मानगो में बनने लगे खराब स्ट्रीट लाइट। अगर आपके आसपास भी है कोई खराब लाइट तो झटपट बनवाने के लिए यहां करें सम्पर्क।

Leave a Comment