हिन्द आई टी आई और द न्यूज फ्रेम के संयुक्त सहयोग से 12 सितंबर को होगा निःशुल्क आंखों की जांच और ऑपरेशन

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : शुक्रवार 10 सितंबर, 2021

सामाजिक कार्यों में अग्रणी हिन्द आई टी आई और द न्यूज फ्रेम के संयुक्त सहयोग से रविवार 12 सितंबर, 2021 को मानगो, जवाहरनगर, रोड नंबर – 15 के महावीर कालोनी में एक दिवसीय निःशुल्क आंखों की जांच और मोतियाबिंद ऑपरेशन का शिविर लगाया जा रहा है। जिसमें सभी उम्र के लोग इस शिविर में भाग लेकर इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं। 

आपको बता दें कि वर्तमान समय में बदलते खानपान, रहनसहन और प्रदूषण की वजह से हमारा स्वास्थ्य भी खराब होता जा रहा है जिसका प्रभाव हमारे शरीर के सभी अंगों पर पड़ रहा है। भागदौड़ की जिंदगी में हम इसे अनदेखा भी करते रहते हैं जो बाद में घातक रूप ले लेता है। इसलिए समय – समय पर हमें अपने शरीर की देखभाल अवश्य करनी चाहिए। 

शरीर का एक अभिन्न अंग आंख है। यह ज्ञानेंद्रियों में सबसे प्रमुख माना जाता है। इसलिए आंखों की किसी भी समस्या को अनदेखा बिल्कुल न करें और समय पर इसकी देखभाल करें। वैसे भी बीमारी उम्र देखकर नहीं आती। उचित खानपान और दैनिक शारीरिक व्यवहार ही स्वस्थ शरीर बनाने में सहायता प्रदान करती है।

हिन्द आई टी आई के डायरेक्टर मो ताहिर हुसैन ने बताया कि शहर में समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर का कार्यक्रम किया जाता है जिसका लाभ प्राप्त किया जा सकता है। इसी क्रम में दिनांक 12 सितंबर, 2021 को मानगो, जवाहरनगर, रोड नंबर – 15 के महावीर कालोनी में एक दिवसीय निःशुल्क आंखों की जांच और मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाएगा। अपने आंखों को स्वस्थ रखने के लिए इस शिविर में अवश्य आएं और इसका लाभ प्राप्त करें। साथ ही औरों को भी बताएं जो समय रहते इस शिविर का लाभ लें सकें। यह शिविर पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से किया जाएगा। यह नेत्रालय ब्रह्मानंद हॉस्पिटल, तमुलिया में स्थित है, जो पिछले 18 वर्षों से इस क्षेत्र में सेवा दे रहा है। 

पढ़ें खास खबर– 

झारखंड के मुख्यमंत्री, बिहार के मुख्यमंत्री की करते हैं नकल??

समाजहित के लिए आगे आई सामाजिक संस्थाएं, कोरोना को दूर भगाने का लिया संकल्प

Leave a Comment