Connect with us

सोशल न्यूज़

हिन्द आईटीआई में मनाया गया भावनात्मक शिक्षक दिवस, शिक्षकों को किया गया सम्मानित

Published

on

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : रविवार 5 सितंबर, 2021

जमशेदपुर मानगो ओल्ड पुरूलिया रोड चेपापुल स्थित टेक्निकल शिक्षैणिक संस्थान हिन्द-आई-टी-आई में छात्रों  के द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया गया। छात्रों ने शिक्षक संस्थान के निर्देशक डॉ मोहम्मद ताहिर हुसैन, हाजी आफताब, मोहम्मद इकबाल आलम, मुख्य अतिथि के रूप में फाइज एवं सुल्तान जी को भी सम्मानित किया।

संस्थान के निदेशक डाॅ मो ताहीर हुसैन ने बच्चों को शुभकामनाएं  देते हुए कहा कि आगे उन्नति करें और सफलता पाएं अपने देश का नाम रोशन करें।
THE NEWS FRAME
इकबाल सर ने कहा कि यहां से काफी छात्र शिक्षा प्राप्त करके देश विदेशों में जॉब कर रहे हैं और सफलताओं की शिर्डी को दिन प्रतिदिन पार करते हुए अपने और अपने घर वालों की हर छोटी बड़ी ख्वाहिशों को पूरी कर रहे हैं।
और बड़ी धूमधाम से शिक्षक दिवस हिंद आईटीआई में मनाई गई और साथ ही साथ शिक्षक दिवस की खुशी में लोगों के बीच मिठाईयां भी बटी गयी।
इस मौके पर संस्थान के शिक्षक अफजल हुसैन, इकबाल आलम, आयशा सिद्दिका, सना खान और छात्रों में अमजद हुसैन, तनवीर, जाहिद, शशि पांडे, समीर, विश्वजीत कुमार के अलावा अन्य छात्रों कि पुरी टीम मौजूद थी।

पढ़ें खास खबर– 

अफगान में हुआ खलीफा युग का आरम्भ, जहां धार्मिक कट्टरता की होगी प्रमुखतः

मौत बस एक कदम पर थी, और वह उसकी तरफ खींचा चला गया। लेकिन इस मौत का जिम्मेदार वह खुद था। जाने एक हैरतअंगेज मौत की सच्चाई।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *