Jamshedpur : रविवार 5 सितंबर, 2021
जमशेदपुर मानगो ओल्ड पुरूलिया रोड चेपापुल स्थित टेक्निकल शिक्षैणिक संस्थान हिन्द-आई-टी-आई में छात्रों के द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया गया। छात्रों ने शिक्षक संस्थान के निर्देशक डॉ मोहम्मद ताहिर हुसैन, हाजी आफताब, मोहम्मद इकबाल आलम, मुख्य अतिथि के रूप में फाइज एवं सुल्तान जी को भी सम्मानित किया।
संस्थान के निदेशक डाॅ मो ताहीर हुसैन ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आगे उन्नति करें और सफलता पाएं अपने देश का नाम रोशन करें।
इकबाल सर ने कहा कि यहां से काफी छात्र शिक्षा प्राप्त करके देश विदेशों में जॉब कर रहे हैं और सफलताओं की शिर्डी को दिन प्रतिदिन पार करते हुए अपने और अपने घर वालों की हर छोटी बड़ी ख्वाहिशों को पूरी कर रहे हैं।
और बड़ी धूमधाम से शिक्षक दिवस हिंद आईटीआई में मनाई गई और साथ ही साथ शिक्षक दिवस की खुशी में लोगों के बीच मिठाईयां भी बटी गयी।
इस मौके पर संस्थान के शिक्षक अफजल हुसैन, इकबाल आलम, आयशा सिद्दिका, सना खान और छात्रों में अमजद हुसैन, तनवीर, जाहिद, शशि पांडे, समीर, विश्वजीत कुमार के अलावा अन्य छात्रों कि पुरी टीम मौजूद थी।
पढ़ें खास खबर–
अफगान में हुआ खलीफा युग का आरम्भ, जहां धार्मिक कट्टरता की होगी प्रमुखतः