हिन्द आईटीआई टेक्निकल इंस्टीट्यूट द्वारा लगा हेल्थ कैंप।

 

THE NEWS FRAME
जमशेदपुर | झारखण्ड 

युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति  जागरूक करते हुए हिन्द आईटीआई के डायरेक्टर सह मानगो नगर निगम के ब्रांड एम्बेसडर, डॉक्टर ताहिर हुसैन ने फिटनेस प्रोग्राम ऑर्गेनाइज किया। उन्होने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि नशा से नफरत और सेहत से प्रेम करें।  इस कार्यक्रम में युवाओं ने खूब एक्सरसाइज किया और इसे प्रतिदिन करने का प्रण भी किया।

मानगो बॉक्सिंग क्लब के सऊद रब्बानी जो की प्रोफेसनल इंटरनेशन बॉक्सर भी है ने युवाओं को सेहत के टिप्स दिए साथ ही बॉक्सिंग का डेमो दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से इंस्टीट्यूट के मैनेजर शादाब मिर्जा, राशिद, मोबासिर, छोटू, नजम, अली, मनीष, राहुल, जाहिद , हसनैन, आशीष और सभी छात्र उपस्थित थे।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment