हिन्द आईटीआई के विद्यार्थियों का हुआ नोएडा और गुजरात के कंपनी में प्लेसमेंट।

Jamshedpur : शुक्रवार 12 नवम्बर, 2021

मानगो चेपापुल स्थित हिंद आईटीआई के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए देश के प्रतिष्ठित कंपनियों में जगह बना ली है।

THE NEWS FRAME

हिंद आईटीआई के निर्देशक डॉक्टर मोहम्मद ताहिर हुसैन ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि – ‘गुजरात और नोएडा के विभिन्न शहरों के इंडस्ट्रियल एरिया में हिन्द आईटीआई के बच्चों को प्रदर्शन बेहतर रहा।  हिंद आईटीआई के ओर से आज संस्था में प्लेसमेंट हुआ है।’

THE NEWS FRAME

विभिन्न ट्रेड का प्लेसमेंट हुआ जिसमें-  वेल्डिंग, एचवीएसी, सेफ्टी ऑफिसर, मोबाइल क्रेन, इलेक्ट्रिकल, फिटर इत्यादि। नौकरी पाकर बच्चे काफी उत्साहित हुए। इस कार्यक्रम में मोहम्मद इकबाल, मैडम सना, युसूफ सर एवं संस्था के अन्य कर्मचारी और गुरु जन उपस्थित हुए।

Leave a Comment