हिन्द आईटीआई के डायरेक्टर डॉ मुहम्मद ताहिर हुसैन के मां जुबैदा खातून का स्वागत कार्यक्रम हुआ धूमधाम से।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : शनिवार 27 अगस्त, 2022

आज हिन्द आईटीआई में बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ हिन्द आईटीआई के डायरेक्टर डॉ मुहम्मद ताहिर हुसैन के मां जुबैदा खातून का आदर सम्मानपूर्वक के साथ स्वागतम प्रोग्राम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। उन्हें माला और उपहार के साथ सम्मानित किया गया। जिसका हिंद आईटीआई के बच्चों ने खूब आनंद लिया। साथ ही वहाँ मौजूद हिंद आईटीआई के मैनेजर मुहम्मद इरफान सर, कविता मैडम, शादिक मुस्तफा, मुहम्मद महताब, सरताज आलम, रवि कुमार, सुलतान सैख, मुहम्मद इमरान अली और अन्य लोग उपस्थित थे। 

डॉक्टर ताहिर हुसैन की मां जुबेदा खातून ने सब बच्चो को दुआ देते हुए कहा खूब मन लगा के पढ़िए और अपने मां-बाप का नाम रोशन कीजिए। और अपने बड़ों का आदर सम्मान कीजिए।मेरी दिल से दुआ है, आप सब के लिए जहाँ भी रहिए, हमेशा खुश रहिए, और पूरे भारत मे हिंद आईटीआई का नाम रौशन किजिए।


THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

डिजिटल क्रांति की ओर बढ़ें, दे अपने बच्चों को फ्यूचर एडुकेशन IQS के संग।

THE NEWS FRAME
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
या हमें सम्पर्क करें – +91 94709 63921 


Leave a Comment