हिन्दू नववर्ष, होली और शबे बारात को लेकर आजादनगर थाना शांति समिति की हुई विशेष बैठक।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड  

आज आजादनगर थाना के प्रांगण में हिन्दू नववर्ष, होली और शबे बारात को लेकर आजादनगर थाना शांति समिति की विशेष बैठक की गयी। जिसमें आजादनगर थाना प्रभारी राकेश कुमार, बिजली विभाग के जेई आमिर हमजा, मानगो नगर निगम के नगर प्रबंधक जितेंद्र कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे। 

शेख बदरुद्दीन की अध्यक्षता में बैठक की गयी जिसमें सभा का संचालन आजादनगर थाना शांति समिति के सचिव मुख़्तार आलम खान ने किया। बैठक का मुख्य विषय हिन्दू नववर्ष, होली और शबे बारात को मिलकर शांति और सौहार्द से मनाने को लेकर था। 

THE NEWS FRAME

बैठक में साफ़ तौर पर कहा गया की जिन लोगों को रंगो या गुलाल से परेशानी है वे उन जगहों  पर ना जाये जहां होली खेली जा रही हैं।  शबे बारात को लेकर अभिभावकों को खासकर कहा छोटे बच्चों को गाड़ी न दें, जिनके पास लाइसेंस न हो। वैसे बच्चों को साथ में लेकर कब्रिस्तान जाएँ और साथ में लेकर आएं। अकेला छोड़ने पर वे ग्रुप बनाकर मनमानी कर सकते हैं। कब्रिस्तान कमिटी से भी आग्रह किया गया की कब्रिस्तान के आसपास जो लोग इधर-उधर गाड़ी लगा देते हैं जिससे कब्रिस्तान आने जाने वालों को परेशानी उठानी पड़ती है, इस अव्यवस्था को दूर करने के लिए एक टीम बनाकर गाडी को कब्रिस्तान से कुछ दुरी पर व्यवस्थित तरिके से पार्किंग कराया जाये।

आज के बैठक में ताहिर हुसैन, शहीद परवेज, अभिनव कुमार सिन्हा, सुरेंद्र शर्मा, मुइनुद्दीन अंसारी, मोहम्मद कासिम, भवानी सिंह एवं अन्य लोग शामिल हुए। 

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

Leave a Comment