हिन्दू नववर्ष के मौके पर शहर के पल-पल की गतिविधि पर रखी गयी नजर। शांतिपूर्वक निकला जुलूस, मुस्तैद रहे पदाधिकारी।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर   |   झारखण्ड 

जमशेदपुर शहर में हिन्दू नववर्ष के मौके पर निकाला गया जुलूस/ शोभायात्रा सभी के सहयोग से शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। विधि व्यवस्था के संधारण को लेकर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल सुबह से ही अपने ड्यूटी स्थल पर मुस्तैद रहे। उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार ने जुलूस शुरू होने से पहले डिमना चौक, आम बगान, कदमा गणेश पूजा मैदान का निरीक्षण किया साथ ही जुलूस के रूट का भी जायजा लेते हुए प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम धालभूम, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर तथा जिले के अन्य प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।  

THE NEWS FRAME

चौक चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था से लैस 

जुलूस के दौरान 10 और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों को अपने सेंटर तक पहुंचने में कोई असुविधा नहीं हो इसके लिए पदाधिकारी मुस्तैद रहे। असामाजिक तत्व या बाइकर गैंग जुलूस मार्ग में घुसकर कोई हुड़दंग नहीं करें इसको लेकर भी जिले के वरीय पदाधिकारी लगातार अपने अधीनस्थों को दिशा- निर्देश देते रहे। उपायुक्त ने जिला कंट्रोल रूम से सीसीटीवी के माध्यम से हरेक गतिविधि पर नजर रखी। इस दौरान जुलूस कहीं ज्यादा देर रूका हो या बाइकर्स गैंग कहीं जमावड़ा लगाता दिखा तो तत्काल संबंधित जोन के मजिस्ट्रेट को सूचित कर उन्हें आगे बढाने का निर्देश देती रहीं। उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने जुलूस/शोभायात्रा के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिस बल व प्रशासनिक-पुलिस पदाधिकारियों तथा आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि सभी के सहयोग एवं आपसी सामंजस्य से उत्सव का यह अवसर शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।    

Leave a Comment