हिन्दू उत्सव समिति हुई हाईटेक, मशीनों के साथ कर रहे शहर को भगवामय।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : शनिवार 26 मार्च, 2022

प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी हिन्दू उत्सव समिति के कार्यकर्ता ज़ोर शोर से शहर की साज़-सज्जा के लिए प्रातः 5 से 8 बजे तक और शाम 5 से 9 बजे तक रोड और गली को सजाने मे लगे हुए हैं।

बता दें कि समिति ने अभी तक MGM गोलचक्कर से लेकर वनविभाग हनुमान मंदिर तक भगवा पताका लगा दिया है। समिति के संस्थापक मृत्युंजय जी ने कहा की समिति इस बार HITECH तरीके से कार्य कर रही है, इस बार बड़े-बड़े पोल पर चढ़ने के लिए  समिति ने हाइड्रोलिक ( Hydraulik) गाड़िया भी मंगाई है ताकि कार्यकर्ता को पताके लगाने में अधिक परेशानी ना उठाना पड़े।
मुख्य रूप से इस कार्य मे मनोज शर्मा, सरबजीत तिवारी, राहुल हिन्दू, दिपु, बाला सिंह, दीपक भदानी, विराज सिंह, सुनील गोराई आदि मौजूद थे।
वीडियो में देखें समिति कैसे हाइड्रोलिक की मदद से पताके लगा रही है- 

Leave a Comment