हिंद आई टी आई के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान

जमशेदपुर: हिंद आईटीआई मानगो (आजादनगर) रोड नंबर -17 के निर्देशक एवं मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर डॉ. मो० ताहिर हुसैन ने 25 मई को जागरूकता रैली निकालकर लोगों से मतदान करने की अपील की और आस-पास के दुकानों और मोहल्लों में जाकर जागरूकता अभियान चलाया।

यह भी पढ़े :आईएमए जमशेदपुर ने सभी सदस्यों से 25 मई को मतदान में भाग लेने और राष्ट्रहित में अपना कर्तव्य निभाने का किया आग्रह।

इस अभियान में हिंद आईटीआई के निर्देशक और मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर डॉ. मो० ताहिर हुसैन सहित उनके प्रबंधक कार्यकर्ता और सभी छात्र भी शामिल रहे।

Leave a Comment