हिंद आई.टी.आई की 13 वीं वर्षगांठ शालीनता से मनाई गई।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : रविवार 01 मई, 2022

आज मजदूर दिवस के शुभ अवसर पर मानगो चेपापुल स्थित हिन्द आईटीआई का 13 वां वर्षगांठ बहुत शालीनता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संस्था के मैनेजर मोहम्मद इकबाल आलम ने कहा कि जिस प्रकार हिंद आईटीआई अपने टेक्निकल शिक्षा द्वारा युवाओं को रोजगार परक बना रही है तो वहीं दूसरी ओर समाज के हित में भी बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करती आ रही है।

हिन्द आईटीआई के निर्देशक डॉक्टर मोहम्मद ताहिर हुसैन ने अपनी बात रखते हुए कहां कि हमारी हर संभव कोशिश रहती है कि छात्रों को टेक्निकल प्रशिक्षण के साथ-साथ इंटरव्यू स्केल, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट एवं निःशुल्क इंग्लिश स्पोकन कोर्स और कंप्यूटर कोर्स की क्लासेस बेहतर शिक्षकों के निगरानी में उपलब्ध हो। ताकि छात्र अपनी टेक्निकल शिक्षा के साथ-साथ अन्य दूसरे हुनर से भी इसका भरपूर लाभ उठाते हुए इस योग बन जाए।
वहीं संस्था के असिस्टेंट मैनेजर सना खान ने कहां कि यहां शिक्षा प्राप्त करने के बाद बच्चे को अच्छे भविष्य के लिए देश सहित विदेश में भी जॉब उपलब्ध कराया जाता है।
छात्रों के बीच केक काटकर खुशी मनाई गई। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के निर्देशक मोहम्मद ताहिर हुसैन, मैनेजर मोहम्मद इकबाल आलम, असिस्टेंट मैनेजर सना खान और छात्र शोएब, राहुल कुमार एवं आदि मौजूद थे।

Leave a Comment