हिंद आई.टी.आई की ओर से लता मंगेशकर जी के निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : सोमवार 07 फरवरी, 2022

जमशेदपुर के कला एवं संस्कृति से जुड़े कलाकारों ने रविवार को मानगो खुदीराम बोस चौक में भारत रत्न से सम्मानित साम्राज्ञी लता मंगेशकर को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कल हिंद आई.टी.आई की ओर से लता मंगेशकर जी के निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन शाम 6 बजे किया गया। जिसमें 2 मिनट का मौन रखते हुए एवं कैंडल जलाकर उन्हें  श्रद्धांजलि दी गई। 

इस मौके पर हिंद आई. टी. आई के डायरेक्टर डॉ ताहिर हुसैन, गीता थिएटर की अध्यक्ष गीता, प्रेम दीक्षित, डीडी एसोसिएशन एवं रोटरी क्लब के दीपक कुमार मेहता मौजूद थे। इसके अलावा हिंद आई. टी. आई के प्रबंधक मो. इक़बाल आलम  एवं  छात्राएं शेषमणि पटेल, सीता, अनूप कुमार वर्मा, रविन्द्र पांडे, मो. आज़ाद, महताब, जिब्राइल खान, मज़हर रब्बानी, आरिफ खान एवं अन्य मौजूद थे।

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

Leave a Comment