हिंद आईटीआई में मनाया गया बाल दिवस।

Jamshedpur : रविवार 14 नवंबर, 2021

आज हिंद आईटीआई मानगो चेपापुल में बाल दिवस हिंद आईटीआई की तरफ से धूमधाम से मनाया गया काफी बच्चे उत्साहित हुए हिंद आईटीआई में रंगारंग कार्यक्रम बाल दिवस के शुभ अवसर पर हुआ। कार्यक्रम में जो बच्चे हिस्सा लिए थे  उनको प्राइज भी दिया गया।

THE NEWS FRAME

हिंद आईटीआई में विभिन्न बच्चो को बाल दिवस के शुभ अवसर पर हिंद आईटीआई के डायरेक्टर ने बच्चों को नेहरू जी के बताए हुए रास्ते पर चलने और सभी छोटे बड़े को प्यार से और आदर के साथ जिंदगी गुजारने को कहां। हिंद आईटीआई के डायरेक्टर ने सभी बच्चों को हाथ से केक खिलाकर खुशी जाहिर की है।

THE NEWS FRAME


हिंद आईटीआई में मैनेजमेंट प्रोग्राम को इकबाल सर किए और सभी बच्चों को आशीर्वाद के साथ धन्यवाद इकबाल सर दिए बहुत सारे बच्चे को शुभकामना दिए जिसमें से प्रोग्राम में गुरुजन, काफी बच्चे शशीकांत, जिलानी, दिलशाद, धीरेंद्र, मेहताब, अरमान, काशिफ, कुलदीप, महबूब, नेमत, आजाद परवेज, ज्ञासुद्दीन, समीर, शहबाज सकलेन, शमशेर, तस्लीम, जाहिद, महबूब आदि उपस्थित हुए।

Leave a Comment