Connect with us

झारखंड

हिंद आईटीआई टेक्निकल इंस्टीट्यूट में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस।

Published

on

हिंद आईटीआई टेक्निकल इंस्टीट्यूट में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस।

जमशेदपुर। हिंद आईटीआई टेक्निकल इंस्टीट्यूट में शिक्षक दिवस का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंद आईटीआई के डायरेक्टर और मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर, डॉ. ताहिर हुसैन ने की। इस अवसर पर उन शिक्षकों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने छात्रों के भविष्य निर्माण में अहम भूमिका निभाई है। सम्मानित शिक्षकों में अफताब सर, पी.के. पॉल, मन्नान सर और सतेंद्र सर शामिल थे। इसके अलावा मैनेजमेंट टीम के सदस्य फरहीन, सबीना, और सकीना मैम को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी मंजर अमीन साहब थे, जबकि विशेष अतिथि के रूप में डॉ. बी.के. सिंह (फाइनेंस ऑफिसर, कोल्हान विश्वविद्यालय), पॉल बाबू, मो. आबिद, ऐशरार अहमद, कंचन साहब, अर्शद खान, सुशील कुमार सिंह (पूर्व सैनिक), नादिर खान (दिसा प्रमोटर्स), गुरुचरण सरदार (समाजसेवी), मो. मोईन और ऐजाज अहमद (ह्यूमन ट्रस्ट), मो. क़ासिम (इंजीनियर), अहमद रज़ा, आमीर, शाकिर साहब, और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : करीम सिटी कॉलेज के उर्दू विभाग में आयोजित हुआ फेयरवेल पार्टी।

छात्रों ने अपने शिक्षकों और सभी अतिथियों को पुरस्कारों से सम्मानित किया। कार्यक्रम में शाहबाज, तैयब, फैसल, करीम, मेहताब, रंजीत, फैजान, हर्ष राज, आदित्य, अभिषेक, इमरान, जशिम समेत हिंद आईटीआई के सभी छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और गीत प्रस्तुत किए, जिससे समारोह में और भी उत्साह बढ़ा।

कार्यक्रम में सभी उपस्थित लोगों ने शिक्षकों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त की, और इस आयोजन ने गुरु-शिष्य परंपरा को और भी सशक्त किया।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *