हिंद आईटीआई का 14वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ और हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया।

 

THE NEWS FRAME


जमशेदपुर | झारखण्ड 

हिंद आईटीआई का 14वां  स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ और हर्षो  उल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आजाद नगर थाना प्रभारी शामिल हुए। मुख्य अतिथि द्वारा छात्रों को सर्टिफिकेट और मेडल प्रदान किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। साथ ही छात्रों द्वारा केक काट कर स्थापना दिवस को यादगार बनाया गया। 

हिंद आईटीआई के डायरेक्टर (एवं मानगो नगर निगम ब्रांड एम्बेसडर) डॉक्टर ताहिर हुसैन ने बच्चो को  उज्ज्वल भविष्य बनाने की प्रेरणा दी। वहीँ आफताब सर ने बच्चो को मोटिवेशनल स्पीच दिया। साथ ही  टीचर अफजल सर, सौकत सर, पी के पोल सर, समीम सर मैनेजमेंट शादाब मिर्जा, फरहीन मैडम, सबीना मैडम और अल्कामा मैडम और छात्र सुमित, मोनिश, राहुल, विशाल और अन्य शामिल हुए। 

THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME

Leave a Comment