हिंदू नववर्ष, सरहुल एवं रामनवमी के शुभ आयोजन को ध्यान में रखते हुए जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति में साफ-सफाई को लेकर हुई विशेष बैठक।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर   |   झारखण्ड  

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के सभागार में विशेष पदाधिकारी की अध्यक्षता में हिंदू नव वर्ष सरहुल पर एवं रामनवमी पर्व के आयोजन को ध्यान में रखते हुए, साफ – सफाई पर विशेष ध्यान देने हेतु सफाई कार्य में लगे संवेदक द्वारा हुई विशेष बैठक।  

स्वच्छता निरीक्षक, नगर मिशन प्रबंधक, नगर प्रबंधक एवं लेखा पदाधिकारी, प्रशिक्षित कार्यपालक पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की गई। 

बैठक में सफाई कार्य में लगे संवेदक को विशेष सफाई अभियान चलाकर सभी शिकायतों का निपटारा जल्द से जल्द करने का आदेश दिया गया।  पदाधिकारी ने बताया कि सबसे ज्यादा शिकायतें पार्टी क्षेत्र एवं सोना क्षेत्र से प्राप्त हो रही हैं इन क्षेत्रों में सफाई पर विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत है।  उन्होंने घर-घर कचरा उठाओ कार्य में लगे सफाई पर बच्चों को को आदेश दिया कि अपने मार्गदर्शन में संवेदक ओ से समन्वय स्थापित कर सफाई कर्मियों से सभी शिकायतों का निपटारा पर्व से पूर्व सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Comment