हिंदू जागरण मंच द्वारा आयोजित शोभा यात्रा में हिंदूत्व का प्रतीक बनी

जमशेदपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अनुसांगिक संगठन हिंदू जागरण मंच के तत्वाधान में हिंदू नववर्ष की पूर्व संध्या पर एक विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। इस शोभा यात्रा के संयोजक मंच के अध्यक्ष बलबीर मंडल ने नेतृत्व किया। यह यात्रा में छत्रपति शिवाजी सेना, सनातन उत्सव समिति, महाकाल संघ सहित दर्जनों स्वयंसेवी संगठनों ने भरपूर समर्थन दिया।

IQS banner
World’s best IQ level developed system – Click here – iqs.one

शोभायात्रा भालूबासा हरिजन स्कूल मैदान से शुरू होकर काशीडीह रामलीला मैदान तक पहुंची। इस यात्रा में श्रीराम दरबार, भारत माता, वानर सेना, महाकाल भस्म आरती, और दर्जनों डीजे सज्जित वाहन आकर्षण का केंद्र रहा। यात्रा में लगभग दस हजार नवयुवक और युवतियों ने पूरे उत्साह सहित सहभागिता दिखाई।

 

THE NEWS FRAME

यह खबर भी पढ़ें: Crime Jamshedpur: 02 देशी पिस्तौल, 03 मैगजीन, 12 जिंदा गोली, 03 खोखा तथा 01 देसी कट्टा के साथ कुख्यात अभियुक्त गिरफ्तार

 

यह खबर भी पढ़ें: Loksabha Election 2024: किसी भी आयोजन व प्रचार-प्रसार के लिए पूर्वानुमति लेना जरूरी- जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल ने की राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ अहम बैठक।

THE NEWS FRAME

यात्रा के दौरान जगह जगह सामाजिक संगठनों ने सेवा शिविर लगाकर यात्रा का स्वागत किया और लोगों के लिए शीतल जल, शर्बत इत्यादि का प्रबंध किया गया। विशेष रूप से जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो भी इस यात्रा में सम्मिलित थे। मुख्य रूप से आजसू जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह, छत्रपति शिवाजी सेना के संस्थापक मनीष कुमार प्रसाद, सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह, और अन्य के सक्रिय सहभागिता रही।

ये भी पढ़ें : Netaji Subhas University Prepares for Glitzy “Bollywood Night with Underground Authority”

Leave a Comment