हिंदु नववर्ष यात्रा 21 मार्च 2023 के सफल आयोजन के संबंध में हिंदु जन जागरण मंच की महत्वपूर्ण बैठक बरमामाइंस शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित हुई. 2100 महिलाओं के नेतृत्व में झाँकी और रथयात्रा सहित सैकड़ो सनातनियों के साथ एग्रिको गोलचक्कर से आम बगान तक निकलेगी भव्य नववर्ष यात्रा.

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

चैत्र शुक्ल प्रतिपदा हिंदु नववर्ष  की पूर्व संध्या 21 मार्च 2023 को भव्य हिंदु नववर्ष यात्रा के सफल आयोजन को लेकर हिंदु जन जागरण मंच की महत्वपूर्ण बैठक बरमामाइंस शिव मंदिर के प्रांगण में सम्पन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता जन जागरण मंच के दुर्गा राव और राजकुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. 

बैठक में हिंदु जन जागरण प्रमुख अमित शर्मा ने बताया की इस वर्ष हिंदु नववर्ष की भव्य शोभा यात्रा दिनांक 21 मार्च को अपराह्न 02:00 बजे से एग्रिको गोलचक्कर से प्रारंभ होकर आमबगान ( नेताजी शुभाष मैदान)  साकची तक निकलेगी. इस यात्रा में शहर के कोने कोने से सनातन प्रेमी बड़ी संख्या में शामिल होंगे. यात्रा की विशेषता रहेगी की इस यात्रा का नेतृत्व 2100 महिलाएँ करेगी. नव वर्ष यात्रा में झाँकी और रथ भी यात्रा की शोभा बढाएगी. इस यात्रा के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ की जा चुकी है. पुरे क्षेत्र को भगवा पताका से पाट दिया गया है. लगभग एक माह से मंच के कार्यकर्ता और सनातन प्रेमी हर गली मोहल्ले तक यात्रा के भव्य आयोजन के लिए तैयारियों में जुटे है. 

THE NEWS FRAME

अमित शर्मा ने बताया की यात्राा एग्रिको गोलचक्कर से प्रारंभ होकर भालुबासा, साकची गोलचक्कर से बागेजमशेद होते हुए नेताजी शुभाष मैदान पहुँचकर संपन्न होगी. नेता सुभाष  मैदान में माँ भारती का महाआरती की जाएगी. वक्ताओं ने कहा की यात्रा का मुख्य उद्देश्य हिंदु समाज की एकता-अखंडता की सुनिश्चित हो और आने वाले हमारी भावी पीढ़ी को हिंदु सनातन संस्कृति की जानकारी हो. मंच के सदस्यों ने अपिल की यात्रा को हर्ष वर्ष की भांती और अधिक वृहत बनाने के लिए सभी हिंदु एग्रीको गोलचक्कर पहुंचे और नववर्ष यात्रा को सफल बनाए.

THE NEWS FRAME

बैठक में मुख्य रूप से समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले, भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, भाजपा नेता सतिश सिंह, भाजमो नेता रमेश कुंवर सिंह, हिंदु राष्ट्र सेना अध्यक्ष अक्षय कोड़ा, भाजमो महिला मोर्चा नेत्री काकोली मुखर्जी, किरण सिंह, मनोज सिंह उज्जैन, पूर्व सैनिक सेवा परिषद के वरूण सिंह, राजीव सिंह,चंद्रशेखर राव, प्रकाश कोया, विकास गुप्ता, सुरेश मुखी, आकाश शाह, पी विजय राव, काशीनाथ प्रधान, नवीन कुमार, रचित जयसवाल, शंकर कर्मकार, कैलाश झा, बिनोद यादव, तिलेश्वर प्रजापती, मनकेश्वर चौबे, रंजिता राय, अमरेश राय, इश्वर राय, सुमित साव, मार्टिन लैजरस, संजीव कामांत, गणेश चंद्रा सहित सैकड़ो युवा उपस्थित थे.

Leave a Comment