हिंदु जन जागरण मंच के तत्वावधान में एग्रिको से निकली विराट हिंदु नववर्ष यात्रा. उपस्थित सैकड़ों लोगों ने माहौल को बनाया भगवामय. विधायक सरयू राय भी शोभायात्रा में हुए शामिल.

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर । झारखंड

हिंदु जन जागरण मंच के तत्वावधान में विराट हिंदु नववर्ष शोभा यात्रा एग्रिको से निकलकर नेताजी सुभाष मैदान में आकर विराम लिया. इस दौरान सैकड़ो की संख्या में युवा, महिलाओं तथा अन्य ने भगवा वस्त्र धारण कर तथा हाथ में भगवा धवछ लेकर जय श्री राम  के उद्घोष के साथ यात्रा की शोभा बढाई. यात्रा में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय भी शामिल हुए. यात्रा एग्रिको गोलचक्कर से निकलकर, भालुबासा होते हुए साकची सट्रेट माईल रोड से साकची बड़ा गोलचक्कर होते हुए बागेजमशेद तक पहुंची तत्पश्चात हिंदु उत्सव समिती की कदमा से चलकर आ रही शोभायात्रा में मिल गई और दोनों समितियों की यात्रा एकसाथ जुबली पार्क के सामने से होते हुए नेताजी शुभाष चंद्र बोस मैदान में जाकर विराम लिया. नेताजी सुभाष मैदान में माँ भारती की सामुहिक आरती की गई और कार्यक्रम का समापन किया गया.

यात्रा को सफल बनाने में मुख्य रूप से मंच के अध्यक्ष अमित शर्मा, सतीश सिंह, अक्षय कोड़ा, राम नारायण शर्मा, सुबोध श्रीवास्तव, मंजु सिंह, मनोज सिंह उज्जैन, संजीव आचार्या, मनिष हिंदुस्तानी, सुधीर सिंह, हरेराम सिंह, काशीनाथ प्रधान, नवीन कुमार, अमरेश राय, शुभम विश्वकर्मा, राजीव चौहान, रचित जयसवाल, सुमित साव, भूपेश सिंह, रंजिता राय, पुतल सिंह, मिष्टु सोना, वंदना नामता, भाष्कर मुखी, चंद्रशेखर राव, विकास गुप्ता, दुर्गा राव, शंकर कर्मकार, बबलू झा, कैलाश झा, राघवेंद्र प्रताप सिंह, प्रेम सक्सेना सहित अन्य उपस्थित थे.

Leave a Comment