हादसों का इंतजार करता रेलवे फाटक। जाम और लापरवाही ने ले ली जान। यह सिलसिला न जानें कब से है जारी।

THE NEWS FRAME

सरिया  |  झारखण्ड 

मौत को दावत देती रेलवे लाइन पर बनी क्रॉस करती सड़क लाइन। हादसा कह कर नहीं आती, बिन बताये कभी भी कहीं भी, बेख़ौफ़ मौत लिए घूमती रहती हैं। रेलवे पर बने क्रॉस सड़कों ने कई बार कईयों की जान ले ली है। 

बता दें की दिनांक 26 अप्रैल 2023 दिन बुधवार को रात्रि में 9 बजे के लगभग काफी देर तक सरिया रेलवे फाटक बंद रहा, जिसके कारण काफी जाम की स्थिति हो गई थी, फिर अचानक रेलवे फाटक खुलने के बाद सभी जाम में फसी गाड़ियां तेजी से जाने लगी। इस बीच फाटक से महज कुछ हीं दूरी पर एक्सिस बैंक के कुछ पहले बाइक से जा रहे एक दंपति अपने बच्चे के साथ रोड पर चढ़े हीं थे, की अचानक एक अज्ञात ट्रक की चपेट में आ गए। जिससे पीछे बैठी महिला ट्रक के पहिए से बुरी तरह से कुचल गयी। 

हालत इतनी गंभीर थी की उसने मौके पर हीं दम तोड दिया। वहीँ बाइक चला रहे पुरुष ओर बच्चे भी काफी बुरी तरह से घायल हो गए थे। हालांकि बाइक चला रहे पुरुष जीवन मौत के बीच संघर्ष करते हुए आनन फानन में स्थानीय प्रशासन की मदद से बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस से बाहर भेज दिया गया। मृतक महिला को क्रॉसिंग लाइन के पास से हटा कर थाने ले जाया गया। बाइक पर सवार बच्चे की हालत कुछ बेहतर बताई जा रही है, जबकि वहीं घायल बाइक चालक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। बाइक पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गई है। 

बता दें की इतनी गंभीर घटना आए दिन रेलवे फाटक पर देखने को मिलती रहती है, बावजूद अभी तक इस रेलवे फाटक में ओवर ब्रिज बनाने का कही से भी कोई आशा दिखती नहीं देता। 

Leave a Comment