हाथी घोड़ा मंदिर के पास हुई मानगो के युवक की मौत।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर   |   झारखण्ड 

साकची थाना क्षेत्र अंतर्गत हाथी घोड़ा मंदिर के पास आज सुबह एक सड़क हादसा हुआ जिसमें 30 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार देर रात की है। अज्ञात वाहन की चपेट में आकर उस युवक की मौत हो गयी है। मरने वाले की पहचान मानगो के रहने वाले महफूज आलम वारसी के रूप में की गयी है। पुलिस ने फोन पर इस दुर्घटना की जानकारी परिवार वालों को दी। एमजीएम पहुंच शव की पहचान करते हुए परिवार वालों ने इसे दुर्घटना मानने से इंकार करते  हुए इसे हत्या का मामला बताया हैं। 

मृतक महफूज साउदी में नौकरी करता है। और एक महीने पहले ही वह छुट्टी पर घर आया था। उसके पिता का इलाज टीएमएच  हॉस्पिटल में चल रहा है, जिसे देखने वह मंगलवार की रात टीएमएच अस्पताल गया था और घर नहीं लौटा। 

गस्ती कर रही पुलिस की गाडी को हाथी घोड़ा मंदिर के पास महफूज का शव मिला। शव को एमजीएम अस्पताल के शीतगृह में रखवा दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी है।

Leave a Comment