हर दिल अजीज नगर प्रबंधक सर शफीउर रहमान का हुआ आकस्मिक निधन। परिवार के साथ ही नगर निगम की टीम और स्वच्छ्ता ब्रांड एम्बेसडर में हैं शोक की लहर।

THE NEWS FRAME
फाइल फोटो : स्व. शफीउर रहमान


Jamshedpur : शुक्रवार 04 मार्च, 2022

सबके दिलों को जीत लेने वाला शख्स आज हम सबसे बहुत दूर चला गया है। भारत वर्ष में मानगो शहर को मान सम्मान के साथ एक नई पहचान दिलवाने वाले हर दिल अजीज नगर प्रबंधक सर शफीउर रहमान आज सुबह लगभग 3:45 बजे इस दुनियां को अलविदा कह गए। पिछले एक वर्ष से वे गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। इलाज के लिए कुछ महीनों पहले वे क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (वेल्लोर) गए थे। अभी उनका इलाज रांची के रिम्स हॉस्पिटल में चल रहा था। इलाज के दौरान ही उनकी मृत्यु हो गई। वे डायलसिस पर थे।

THE NEWS FRAME
फाइल फोटो : स्व. रहमान सर

आज जुम्मा की नमाज के बाद उनका अंतिम संस्कार पूरे सम्मान के साथ रांची में इस्लामिक रीति रिवाज से किया जाएगा। वे अपने पीछे चार बेटियों को छोड़ गए।
मानगो नगर निगम में नगर प्रबंधक के पद पर रहते हुए उन्होंने वर्ष 2018 में पूरे भारतवर्ष में मानगो को 20वां स्थान, झराखण्ड में दूसरा और कोल्हान में प्रथम स्थान दिलाया। वर्तमान में वे आदित्यपुर नगर निगम में कार्यरत थे।
शहर ही नहीं शहर के बाहर भी उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। इस ख़बर से उनके चाहने वालों में शोक की लहर है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाये गए स्वच्छ्ता ब्रांड एंबेसडर और उनकी स्वच्छ्ता टीम के सदस्यों को सबसे ज्यादा छती हुई है। 
जमशेदपुर से रांची जाने वाले ब्रांड एंबेसडर की टीम से मुख्तार आलम खान, मो. खालिद इकबाल, सर ताहिर हुसैन, नूर आलम, शेख निजामुद्दीन मुखिया जी, शाहिद परवेज, राजा एवं उनके खास टीम से मोहम्मद कासिम, अनिल कुमार मौर्य, राकेश ठाकुर और कमल राठौर शामिल हैं।
THE NEWS FRAME
स्वच्छ्ता टीम के साथ

0 thoughts on “हर दिल अजीज नगर प्रबंधक सर शफीउर रहमान का हुआ आकस्मिक निधन। परिवार के साथ ही नगर निगम की टीम और स्वच्छ्ता ब्रांड एम्बेसडर में हैं शोक की लहर।”

Leave a Comment