हम आ चुके है भविष्य में, अब दुनियाँ के किसी भी कोने से बैठ कर करें अपना काम बिना पर्सनल कम्प्यूटर के। क्योंकि, आ गया है – Windows 365

THE NEWS FRAME


डेस्कटॉप हो या लैपटॉप या हो आपका स्मार्टफोन, काम करें बेफिक्र। सभी तरह के ऐप्स और सॉफ्टवेयर चलेंगे। जरूरी नहीं पर्सनल डिवाइस की। क्लाउड कम्प्यूटिंग पर आधारित कम्प्यूटर जिसे सिर्फ लॉग-इन करें और पाएं अपना कम्प्यूटर दुनियाँ के किसी भी कोने में।

Windows 365 : हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने Windows 11 लॉच कर दुनियाँ को हिला डाला था। क्योंकि यह एंड्राइड सपोर्टर है। वहीं अब आप के होश उड़ने वाले हैं जब आप जानेंगे Windows 365 के बारे में। आपको जानकर हैरानी होगी कि माइक्रोसॉफ्ट ने इंसान की सोच को कल्पना में तब्दील कर दुनियाँ के सामने लाकर रख दिया है।

आइये जानते हैं Windows 365 क्या है और यह कैसे काम करता है? साथ ही Windows 365 की खूबियों के बारे में जानते हैं।

दुनियाँ की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कम्पनी माइक्रोसॉफ्ट ने Windows 365 को बनाया है सबसे अलग, जिसे 2 अगस्त को दुनियाँ के लिए लाया जाएगा। इसे डिजिटल कम्प्यूटर के रूप में समझ सकते हैं। यह क्लाउड कम्प्यूटिंग पर आधारित कम्प्यूटर है। जिसे किसी भी डिवाइस में सिर्फ लॉग-इन करने से ही आपके स्क्रीन पर आ जायेगा आपका पर्सनल कंप्यूटर। जिसे इंटरनेट के माध्यम से किसी भी ब्राउजर के द्वारा एक्सेस किया जा सकेगा। जैसे- आपका जीमेल दुनियाँ के किसी भी जगह से किसी भी डिवाइस में ओपन हो जाता है, ठीक उसी प्रकार अब आप अपने कंप्यूटर को भी एक्सेस कर पाएंगे। (जीमेल बस एक पार्ट है लेकिन windows 365 एक पूरा डिजिटल कम्प्यूटर है)

इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि यह किसी भी डिवाइस जैसे – डेस्कटॉप, लैपटॉप, टैबलेट या मोबाइल में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यह सभी ऑपरेटिंग सिस्टम में एक्सेस हो सकेगा। जैसे – आईपैड, मैक, लिनेक्स यहां तक कि एंड्रॉयड में भी इसे एक्सेस किया जा सकेगा। रेगुलर विंडोज की तरह ही इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा। 


इस क्लाउड या डिजिटल कम्प्यूटर में Windows 11 के सारे फीचर्स मिलेंगे। रेगुलर कम्प्यूटर की तरह ही इसमें सभी खूबियां मिलेंगी जैसे- सेटिंग्स, एप्स, टूल, आदि।

इसमें दो प्रकार के क्लॉउड पीसी कंफिग्रेशन की सुविधा उपभोक्ता को दी जाएगी। पहला Windows 365 बिजनेस और दूसरा Windows 365 इंटरप्राइज। इसमें बिजिनेस या आफिस सॉफ्टवेयर जैसे – माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 365, माइक्रोसॉफ्ट एंडप्वाइंट मैनेजर, डायनेमिक 365 एंडप्वाइंट एनालिटिक डैशबोर्ड आदि का भी सपोर्ट मिलेगा।


Windows 365 और Windows के रेगुलर ऑपरेटिंग सिस्टम में क्या फर्क है?

Windows के  रेगुलर ऑपरेटिंग सिस्टम को किसी डिवाइस में इंस्टॉल करना पड़ता है और यह बिना इंटरनेट के भी उपयोग में लाया जाता है लेकिन Windows 365 को कहीं भी इंस्टॉल करने की जरूरत ही नहीं होगी और इसे किसी भी वेब ब्राउजर के जरिए एक्सेस करना होगा। यानी बिना इंटरनेट के आप इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

Introducing Windows 365.

The first Cloud PC for every organization on the planet. https://t.co/OdJEr3DApx #Windows365 pic.twitter.com/8poKUWqZPP

— Microsoft 365 (@Microsoft365) July 14, 2021

पढ़ें खास खबर– 

भोले बाबा की नगरी से पकड़ाए 8 साइबर अपराधी। बनाते थे, भोले भाले लोगों को शिकार।

जा रहे थे शादी में, चले गए परलोक। हुआ भयंकर एक्सीडेंट, तीन की हुई दर्दनाक मौत।

वायरल हुआ हिंदुस्तानी वे। मात्र 19 घंटे में 10 लाख से अधिक बार देखा गया।

हुर्रे! खुल गया जुबली पार्क। लेकिन रखें सावधानी। पार्क में इंट्री करने के लिए सुरक्षा गार्ड को दिखाना होगा आईडी प्रूफ।

 

Leave a Comment