हब्बा-डब्बा खेलाते तीन गिरफ्तार

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

जादुगोड़ा थाना अंतर्गत दिनांक 18 फरवरी 2023 को बिहार-बंगाल सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत नरेश कुमार गिरि, मो० अली और गुलाबदीन को सरेआम हब्बा-डब्बा खेलाने के लिए गिरफ्तार किया गया है। 

बता दें की पहला व्यक्ति नरेश कुमार गिरि, उम्र 42 वर्ष, पिता स्व० सरजीत गिरि, ग्राम पारूलिया, थाना मुसाबनी, जिला पूर्वी सिंहभूम का रहने वाला है।  वहीँ  दूसरा मो० मुस्तफा, उम्र 63 वर्ष, पिता स्व० मो० अली, सा० मुसाबनी नंबर-3, न्यु कालोनी रोड, नियर ईदगाह मस्जिद, थाना मुसाबनी, जिला पूर्वी सिंहभूम का रहने वाला है और तीसरा गुलाबदीन है जिसकी  उम्र 60 वर्ष, पिता स्व० दरवेश अली, सा० बड़ा कंजिया, थाना डुमरिया, पूर्वी सिंहभूम है। 

इन्हें सार्वजनिक रूप से हब्बा-डब्बा (एक प्रकार का जुआ) खेलाते हुए रँगेहाथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इस काण्ड में घटनास्थल से नगद 34015/- रूपये एवं हब्बा-डब्बा (जुआ) खेलाने का सामान भी बरामद कर जप्त किया गया है। 

Leave a Comment