हनुमान चालीसा, भारत माता पुजन एवं महाआरती का आयोजन टेल्को खंरगाझार हनुमान मंदिर में सम्पन्न किया गया।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

आज “धर्म जागरण समन्वय (RSS) जमशेदपुर, महानगर के द्वारा हनुमानजी का चालीसा, आरती, भारत माता पुजन एवं महाआरती का आयोजन टेल्को खंरगाझार हनुमान मंदिर में सम्पन्न किया गया। जिसमें काफी तादाद में श्रद्धालुओ ने ईश्वर के चरणों में अपनी हाजिरी लगाई, जिसमें मुख्य रूप से कोल्हान के सेवानिवृत आयुक्त श्री विजय सिंह जी, सेवा निवृत जज श्री एच के दूबे जी, समाज सेवी चौबे जी, घोड़ाबांधा पंचायत की महिला मुखिया श्रीमती गुलाबी देवी जी एवं उनके पंचायत की अन्य महिलाएं, सदस्य गण, धर्म जागरण के संजय सिन्हा,नवीन जी, बिजेंद्र जी, अनिशा सिन्हा, प्रमोद पाठक, संतोष सिंह, राजेश जी, हनुमान मंदिर अखाड़ा के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, मंदिर के संरक्षक राजेश मनी जी, सुमित सिंह, बिनीत जयसवाल, भोला जी….श्रीराम सेना से सोनु सिंह,बमभोला सिंह एवं तमाम श्रद्धालुओं की आस्थापूर्ण उपस्थिति में भव्य, निष्ठापूर्ण, श्रद्धापूर्ण धार्मिक आयोजन का समापन हुआ। 

THE NEWS FRAME

Leave a Comment