हत्यारा गिरफ्तार ! लाल बिल्डिंग चौक के पास एक युवक के गले में चाकु मार हत्या कर दी थी।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  ।  झारखण्ड 

दिनांक 10 अगस्त 2023 की संध्या 07.30 बजे थाना पर सुचना प्राप्त हुआ की लाल बिल्डिंग चौक के पास एक युवक को किसी अज्ञात के द्वारा गले में चाकु मार दिया गया है, जो कि जख्मी हालत में गिरा पडा है। उक्त युवक को इलाज हेतु सदर अस्पताल परसुडीह ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों द्वारा उक्त युवक को मृत घोषित कर दिया गया। जिसके उपरांत उक्त शव को पोस्टमार्टम हेतु एम.जी.एम. पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया। 

उक्त अज्ञात शव का काफी प्रयास करने के उपरांत उसका पहचान मो० शाहबाज उर्फ बड़कु उर्फ जात भाई, पिता-स्व0 मो0 शेरु, पता-गौरी शंकर रोड, पटनिया मुहल्लाह, नियर पहलवान डेरा, थाना- जुगसलाई, जमशेदपुर के रूम में हुआ, जो की इधर-उधर कचडा चुनने का काम करता है। उक्त संबंध में मृतक मो0 शाहबाज उर्फ बड़कु उर्फ जात भाई के मामा मो० सिराज, पिता स्व० मो0 सरवर शाह, पता- गौरी शंकर रोड, पटनिया मुहल्लाह, नियर पहलवान डेरा, थाना-जुगसलाई, जमशेदपुर के लिखित आवेदन के आधार पर बागबेड़ा थाना काण्ड सं0-112/23, दि0-11/08/23, धारा- 302 भा.द.वि. दर्ज किया गया। उक्त काण्ड के अनुसंधान के क्रम में सुरज यादव, पिता स्व0 मुन्ना यादव, पता-तपाडिया बिल्डिंग के नीचे, फुटपाथ, थाना- जुगसलाई, जमशेदपुर एवं दो निरुद्ध बालको को पकड़ कर पुछताछ करने पर उनके द्वारा अपना दोष स्वीकार करते हुए बताया गया की मृतक मो0 शाहबाज उर्फ बड़कु उर्फ जात भाई के साथ मिलकर वे लोग छोटी-मोटी चोरियाँ करते थे लेकिन चोरी का सारा पैसा मृतक मो0 शाहबाज उर्फ बड़कु उर्फ जात भाई ही रख लेता था तथा पूर्व में विधि विरुद्ध बालकों के साथ मारपीट करने के साथ-साथ गलत करने का भी प्रयास किया था। इसी कारण से अप्रा0 अभियुक्त सुरज यादव एवं दो विधि विरुद्ध बालक मिलकर मो0 शाहबाज उर्फ बड़कु उर्फ जात भाई को गर्दन में चाकु मार हत्या कर दिये। काण्ड अनुसंधान के क्रम में काण्ड में प्रयोग किया गया खुन लगा चाकु को बरामद किया गया है एवं आज दि0-11/08/ 23 को अप्रा0 अभियुक्त सुरज यादव एवं अन्य दो विधि विरुद्ध बालको को माननीय न्यायालय अग्रसारित किया गया है।

Leave a Comment