हड़ताल पर बैठी सहियाओं ने अपना दर्द बयां किया – हमारी बातें हमारे तकलीफ आज किसी नेता, विधायक, सांसद तक को दिखाई नहीं पड़ रहा, हम गरीबों की भला कौन सुनेगा?

THE NEWS FRAME

JAMSHEDPUR : बुधवार 25 जनवरी, 2023 

आपको बता दें की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कार्य करने वाली सहिया को उनके कार्य करने के बदले माह में सहयोग राशि दिया जाता है वह भी 2000 रुपए। आप को जानकर आश्चर्य होगा आज के समय में इन सहियाओं को कोई मानदेय नहीं दिया जाता है। अब प्रदर्शन करते हुए स्वास्थ्य मंत्री से उनकी मांग है कि उनका मानदेय फिक्स करते हुए 18000 रुपए प्रतिमाह किया जाए।

हड़ताल पर बैठी सहियाओं ने हमारे टीम से अपना दर्द बयां करते हुए बताया की –  

मजदुर से भी गए गुजरे हो गए हैं हम सब। न्यूनतम दैनिक मजदूरी भी हमें नसीब नहीं। सरकार हमेशा अमीरों और बड़े लोगों की सुनती है। हमारी बातें हमारे तकलीफ आज किसी नेता, विधायक, सांसद तक को दिखाई  नहीं पड़ रहा, हम गरीबों की भला कौन सुनेगा?

एक सहिया ने बताया की हमलोग बहुत मेहनत करते हैं। गर्भवती महिलाओं, नवजात शिशुओं, वृद्धजनों की सेवाएं करते हैं। उनका गंदगी साफ करते हैं, सेवा करते हैं और बदले में हमें क्या मिलता है? गर्भवती महिला के यहां से कॉल आती है, तो दिन हो या रात हमें जाना उनकी सेवा करने उनके यहाँ जाना पड़ता है। हम भी महिलाएं हैं हमारे साथ भी दुर्व्यवहार की घटनाएं हो जाती हैं।  हमें कौन सुरक्षा प्रदान करेगा ? ऊपर से सहयोग राशि के नाम पर हमें ठगा जा रहा है। इतने में हमारा गुजारा नहीं हो पा रहा है। 

Leave a Comment