हज से लौटे फैजुल उलूम मदरसा के उपाध्यक्ष फजल खान का किया स्वागत।

जमशेदपुर: आज दिनांक 29/6/24 को हज से लौटे मदरसा फैजुल उलूम के उपाध्यक्ष फजल खान का स्वागत जमशेदपुर के समाजसेवियों ने जिनमे से धतकीडीह के समाजसेवी हाजी अज़ीज़ हसनैन, आजादनगर थाना शांति समिति के मुख्तार आलम खान, हाजी अब्दुल हमीद, खुर्शीद अहमद खान ने हाजी फजल खान को माला पहना कर एवं खजूर खिलाकर किया।

हाजी फजल खान ने बताया के उन्होंने अल्लाह से बहुत दुआएं की थी हज पर जाने की और काबा देखने की उन्हे बहुत इच्छा थी और आज हज पूरा होने पर उन्होंने गहरी खुशी का इजहार किया और अल्लाह का शुक्र भी अदा किया।

Leave a Comment