स्व रामप्रकाश पासवान मेमोरियल फुटबॉल पोटर खोली का फाइनल

फाइनल मुकाबला में पोटका एफसी टीम बनी विजय

चक्रधरपुर(Jay Kumar) : स्व रामप्रकाश पासवान मेमोरियल फुटबॉल पोटर खोली का फाइनल समारोह। मुख्य अतिथि विधायक सुखराम उरांव। विशिष्ट अतिथि जिला झामुमो उपाध्यक्ष राहुल आदित्य,वार्ड पार्षद निकु सिंह, प्रेम मौजूद रहे। फाइनल मुकाबला मां शीतला स्पोटिंग क्लब और पोटका एफसी के बीच हो रहा है ।

संचालन आयोजन समिति के प्रमुख दीपक पासवान ने किया। दो गोल दागकर पोटका एफसी ने जीत दर्ज की है.विजेता को नगद 10 जबकि उप विजेता को 7 हजार दिया गया। मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों द्वारा पुरुस्कार वितरण किया गया अपने संबोधन में मुख्यातिथि विधायक सुखराम ने कहा खिलाड़ी खेल भावना से खेलें।

यह भी पढ़ें : हिंदुओं पर अत्याचार: आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन, बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ उठाई आवाज

Leave a Comment