Connect with us

TNF News

स्व बजरंग लाल भगेरिया की स्मृति में 14वां रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन।

Published

on

THE NEWS FRAME

चक्रधरपुर ( जय कुमार ): रविवार को चक्रधरपुर थाना रोड स्थित गायत्री कुंज मे स्व बजरंग लाल भगेरिया की स्मृति में 14वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से स्व बजरंग लाल भगेरिया के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। वहीं सिंहभूम गौरव सम्मान के तहत खेल के क्षेत्र में बॉडीबिल्डर कुंदन गोप, राहुल बोबोंगा, शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए डॉ श्रीकांत मजूमदार, समाज सेवा के लिए आर श्रीकांत राव को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह सौंपकर सम्मानित किया गया।

वहीं मुख्य अतिथियों को भी अंग वस्त्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीं भगेरिया फाउंडेशन ने अपने वेबसाइट लॉन्च किया। जिसका नाम www.bhageriafoundation.org इस वेबसाइट में भगेरिया फाउंडेशन के विषय में जानकारियां और सुझाव लोग दे सकते है।

यह भी पढ़ें : डा. अजय ने मोहरदा जलापूर्ति योजना का मुआयना किया,जुस्कों के पदाधिकारियों से की बात, मोहरदा जलापूर्ति पाइप लाइन जल्द दुरुस्त करने कहा

वहीं रक्तदान से पूर्व सुबह प्रभात फेरी निकालकर रक्तदान के लिए जागरूक किया गया। प्रभात फेरी की शुरुआत पवन चौक से होते हुए थाना रोड गायत्री कुंज में समापन हुआ। इस प्रभात फेरी में नवभारत पब्लिक स्कूल और मधुसूदन पब्लिक स्कूल, सेक्रेट हार्ट स्कूल के छात्र और शहर के प्रबुद्ध लोग शामिल हुए।

मौके पर पूर्व विधायक शशि भूषण सामड, भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक षाड़ंगी, केडी शाह, सुशील भगेरिया, बिनोद भगेरिया, मनोज भगेरिया, शम्भु भगेरिया, प्रमोद भगेरिया, विजय मेलगांडी, डॉ मनोज कोड़ा, अनवर खान, कुंदन गोप, श्रीकांत मजूमदार, मुकेश भगेरिया, बलराज कुमार हिंदवार, शिवपूजन सिंह, राम प्रकाश, इर्शाद खान, हिमांशु प्रधान, डिक्की राव, प्रकाश लागूरी, प्रशांति साह के अलावा कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *