स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी का करीबी, भारतीय फौजी को कर रहा परेशान – विकास सिंह

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

बिना नक्शा बने मकान पर मानगो नगर निगम ने कार्यवाई करते हुए सुभाष कॉलोनी रोड नंबर 5 स्थित बने मकान जो की भारतीय फौज में कार्यरत राजेश कुमार जी का है को नोटिस दिया है। 

इस सम्बन्ध में समाजसेवी सह भाजपा नेता विकास सिंह का कहना है की भारतीय फौज में कार्यरत 390 बटालियन के सूबेदार राजेश कुमार जी और उनकी धर्मपत्नी ने वर्ष 2009 में सुभाष कॉलोनी रोड नंबर 5 स्थित मकान बनाया है। पड़ोसी से किसी बात को लेकर राजेश जी के परिवार से अनबन हो गई, झगड़े क्यों हुए, क्या हुआ उससे मुझे लेना देना नहीं है? लेकिन राजेश जी का पड़ोसी, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी का करीबी है। कल कारगिल दिवस के दिन अचानक मानगो नगर निगम के चार पांच अधिकारी सूबेदार राजेश कुमार जी के घर धमक गए और कहा मकान का नक्शा दिखलाइए नहीं तो मकान को बुलडोजर से ढाह दूंगा। राजेश जी की पत्नी ने रोते-रोते अनुनय विनय किया कि मकान 2009 में बने हैं किसी ने 14 साल हो गए कागज नहीं मांगा पति सीमा में ड्यूटी करते हैं मुझे परेशान मत कीजिए।

मुझे समझ में नहीं आ रहा कि नगर निगम के अधिकारी की तनख्वाह सरकार से लेते हैं और नौकरी स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की करते हैं जनता को यह सब देखने और समझने की जरूरत है।

390 बटालियन के कैप्टन साहब ने राजेश का दर्द जिले के एसएसपी साहब को लिखकर दिया है जिसकी प्रतिलिपि कमेंट बॉक्स में है।

भारतीय सीमा से राजेश जी ने मुझे फोन किया का भैया मुसीबत आ गई है मुझे क्या करना चाहिए मैंने उन्हें सलाह दिया कि आप नगर निगम के अधिकारियों को कहिए कि मेरा मकान तोड़ दे। जो अधिकारी गए थे उनके मकान के नक्शे पास नहीं है पड़ोसी के भी मकान के नक्शे पास नहीं है कहा जाए पूरे मानगों में 90% मकान के नक्शे पास नहीं है।

      

Leave a Comment