स्वस्थ शरीर है सबसे बड़ी संपत्ति, टीम जय हो।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : 

फौजी एंड फ्रेंड्स की फिटनेस टीम जय हो, जिसमें भारतीय सेना से सेवानिवृत्त सेना के तीनों अंगों के जाबाज सैनिक साथियों एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक सिविल समाज के साथियों का संयुक्त टीम है जो नित्य दिन विभिन्न योगा एवं अभ्यास के माध्यम से हर उम्र के सदस्यों की स्वास्थ्य का ख्याल रखती है। 

आज जय हो टीम ने जुबली पार्क में टीम के संयोजक हरेंदु शर्मा के नेतृत्व में योगा अभ्यास किया। आज के अभ्यास में शहर के हर क्षेत्र से सदस्यों ने हिस्सा लिया अकेला रह कर हम सब आलस्य और संकोच बस कोई भी अभ्यास नहीं कर पाते मगर एक टीम के रूप में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हंसते-हंसते सारा अभ्यास करते हैं। जिसका अपने शरीर को सीधा लाभ होता है। 

ठंडी के मौसम में भी अभ्यास के माध्यम से पसीना बहा कर हर सदस्य खुशी महसूस करते हैं। जय हो टीम युवाओं को सेना में भर्ती हेतु शारीरिक प्रशिक्षण भी देती है और बड़े खुशी की बात है की हाल ही में सोनारी आदर्श नगर निवासी अनुराग पांडे नेशनल डिफेंस एकेडमी का सफलतापूर्वक एसएसबी पास कर ट्रेनिंग में जाने वाला है। उसे समय-समय पर जय हो टीम के सदस्यों का मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद मिलता रहा।

THE NEWS FRAME

कार्यक्रम के बाद टीम के सदस्य महेश जोशी जी के तरफ से सभी सदस्यों को पूड़ी सब्जी और जलेबी से नाश्ता का सेवा प्रदान किया गया। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार सिंह, जिला सचिव दिनेश सिंह, राजीव रंजन, डॉक्टर कमल शुक्ला, मनोज ठाकुर, अशोक श्रीवास्तव, सतनाम सिंह, संजय शर्मा, अर्जुन ठाकुर, राजीव रंजन सिंह, अनुज सिंह, हंसराज सिंह, रमेश शर्मा, मिथिलेश सिंह, सुभाष चंद्र महतो, दिलीप सिंह, रवि सिंह, शिव शंकर चक्रवर्ती, अनिल सिंह, दीप्तरूप चक्रवर्ती, मनीष कुमार, बबली, रीना सिंह, सीमा ठाकुर आदि मुख्य रूप से शामिल हुए।

Leave a Comment