स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के बाल मेले का तीसरा दिन। परिवार मजबूत करना है तो बच्चों से बात करे: कानूनगो।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर ।  झारखण्ड 

कानूनगो ने कहा: मोदी जी की तरह राय जी ने भी कलेजे वाला काम किया

राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने कहा कि बच्चों से बात करना बेहद जरूरी है और यह काम हर अभिभावक को जरूर करना चाहिए।

यहाँ स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित बाल मेला के तीसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि आये कानूनगो ने कहा कि बच्चों से बातचीत कर परीक्षा के दिनों में उनका प्रेशर कम करने का फैसला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया। यह एक कलेजे वाला फैसला था। उस फैसले को पूरे देश की जनता ने सराहा। वही कलेजा वाला फैसला कर बच्चों से बात करने का काम जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय कर रहे है। मैं उन्हें बधाई देता हूँ।

THE NEWS FRAME

कानूनगो ने कहा कि सोशल मीडिया के इस दौर में पिता को यह नहीं पता होता कि उसके बेटे का दोस्त कौन है और दुर्भाग्यजनक तरीके से बेटे को भी नहीं पता होता कि उसके पिता का दोस्त कौन है ? उन्होंने अपील की कि हर अभिभावक सोशल मीडिया पर एक्टिव अपने बच्चों के फ्रेंड लिस्ट को जरूर चेक करे, क्योंकि साईबर क्रिमिनल कभी भी किसी को भी अपना टूल बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चे इस बात को तरस जाते हैं कि उनके पिता उनसे बात करे। यही वजह है कि परिवार कमजोर हो रहे हैं। परिवार को मजबूत करने के लिए हमें पुलिसिंग की नहीं बल्कि बच्चों से बात करने की जरूरत है। जब हम ऐसा कर लेंगे तो हमारा परिवार बेहद मजबूत हो जायेगा।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने कहा कि यह मेला गैर व्यावसायिक है और इस मकसद से आयोजित किया गया है कि बाल मन का चतुर्दिक विकास हो। उन्होंने कहा कि बाल अधिकारों के संरक्षण के लिए पर्याप्त कानून हैं लेकिन वो सिर्फ कानून ही न रह जाय बल्कि उनका अनुपालन भी सुनिश्चित किया जाय। बच्चों को यह पता होना चाहिए कि पूरा देश उनके अधिकारों के लिए चिंतित है और जो जरूरी है वह सरकार कर रही है। सरयू राय ने कहा कि ये वही बच्चे हैं जिन्हें आने वाले दिनों में देश को संभालना है। इसलिए यह बेहद जरूरी है कि बच्चों को उनके अधिकार और कर्तव्य आदि के बारे में मुक्कमल जानकारी समय-समय पर दी जाय।

झारखण्ड राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष काजल यादव ने कहा कि इस तरह के बाल मेले बच्चों के भविष्य के लिए सर्वथा बेहतर है। इससे उनके अधिकार एवं कर्तव्यों के बारे में बच्चों को पता चलेगा। अगली बार इस तरह के आयोजन को और शानदार तरीके से करने की कोशिश की जायेगी। इसमें आयोग भी पूरी मदद करेगा।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर के उप विकास आयुक्त मनीष कुमार ने कहा कि बच्चों को इस दौर में हर तरह की जानकारी मिलनी चाहिए। अभिभावकों को चाहिए कि वे चाईल्ड हेल्पलाईन के बारे में बच्चों को बताएं। इस तरह के मेले आँखें खोलने वाले होते हैं। हमें बच्चों का डेटा जरूर रखना चाहिए, जो एनालिसिस में काम आयेंगे। उन्होंने बच्चों से अपील की कि वे मेले में जितने भी स्टॉल लगे है, सभी पर जाएं और जो उनके पसंद की चीज हो, उसकी विस्तृत जानकारी लें। 

जमशेदपुर शहर के सिटी एसपी मुकेश कुमार ने बच्चों से अपील की कि वे खुद तो सभी स्टॉल पर जायं ही, अपने अभिभावक को भी लेकर जायं। 

कार्यक्रम में विभिन्न स्कूली छात्राओं ने स्वागत गीत गाया। इस अवसर पर झारखण्ड राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य, सुनील वर्मा, गीता कुंडू, वरिष्ठ पत्रकार संजय मिश्र, समेत प्रबुद्धजन मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन एंकर ट्ंिवंक्ल ने किया।

Leave a Comment