स्वर्गीय बहादुर बेसरा जी के स्मृति में टेल्को एक दिवसीय रक्तदान शिविर

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : रविवार 5 सितंबर, 2021

आज स्वर्गीय बहादुर बेसरा जी (मुखिया) के स्मृति दिवस पर एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन सुबह 9:30 से दोपहर 3:00 बजे तक घोड़ाबंधा, टेल्को आलोक विहार के कम्युनिटी हॉल में संपन्न किया गया। आज के इस रक्त शिविर में स्थानीय लोगों ने भरपूर सहयोग किया जिसमें कुल 120 यूनिट रक्त का दान दिया गया।

THE NEWS FRAME

बता दें के इस रक्त शिविर का आयोजन आलोक विहार के समाजसेवियों द्वारा कराया गया। जिसमें मुख्य रूप से संगठित समिति के चेयरमैन श्री समीर कुमार होरा, डॉ नीलम सिन्हा (टाटा मोटर्स अस्पताल), मर्विन मोस,  लालबाबू रॉय, के मोहन कुमार, सोमेन चक्रवर्ती, जसवीर सिंह, एसपी नंदी, विक्रम बेसरा, मुन्ना प्रमाणिक, जय राम महतो, विक्टर सोरेन, सुभाष चौधरी, सुनील गोराई, शिबू दत्ता और राजेश प्रमाणिक का सहयोग रहा।

कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन अंकेश श्रीवास्तव के द्वारा किया गया।

THE NEWS FRAME

पढ़ें खास खबर– 

अफगान में हुआ खलीफा युग का आरम्भ, जहां धार्मिक कट्टरता की होगी प्रमुखतः

मौत बस एक कदम पर थी, और वह उसकी तरफ खींचा चला गया। लेकिन इस मौत का जिम्मेदार वह खुद था। जाने एक हैरतअंगेज मौत की सच्चाई।

Leave a Comment