स्वर्गीय कार्तिक उरांव के 98वां जयंती के अवसर पर चांडिल में हुआ एकदिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट।

THE NEWS FRAME

सरायकेला-खरसांवा : शुक्रवार 29 अक्टूबर, 2021

स्वर्गीय कार्तिक उरांव के 98वां जयंती के अवसर पर सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल में चौका स्थित टुईडूंगरी (बरडीह) फुटबॉल मैदान में एकदिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन श्री अभिराम उरांव, अध्यक्ष कुडुख (उरांव) विकास परिषद, चांडिल की ओर से कराया गया। 

बता दें कि स्वर्गीय कार्तिक उरांव 29 अक्टूबर 1924 से लेकर 8 दिसंबर 1981 तक भारतीय राजनीति में सक्रिय रूप से देश की सेवा की है।  वे एक निष्ठावान एवं कर्मठ भारतीय राजनीतिज्ञ थे। उन्होंने 1947 के भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लिया था।  आजादी के बाद के वर्षों में उन्होंने एक राजनेता के रूप में देश की सेवा की है। वे तत्कालीन बिहार राज्य की लोहरदगा लोकसभा सीट से सांसद हुए। 

THE NEWS FRAME

उन्होंने “अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद” संगठन की स्थापना की। उरांव जनजाति से एक आदिवासी नेता थे। जिन्होंने जात पात से ऊपर उठकर सबकी सेवा की है।

आज के इस कार्यक्रम सरना समिति रांची के अध्यक्ष श्री फुलचंद तिर्की, संरक्षक भुवनेश्वर ल़ोहरा, महिला अध्यक्षा श्रीमती नीरा टोपो, अध्यक्ष अभिराम उरांव, सचिव धरम सिंह उरांव, राजेन उरांव, सुधीर उरांव, जिला परिषद सदस्य श्रीमान माधव सिंह मानकी, समाजसेवी हिकिम महतो, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जिला महामंत्री युधिष्ठिर महतो, भारतीय जनता पार्टी चौका मंडल अध्यक्ष मोतीलाल कुंभकार, बादल उरांव, कमला कांत, गचरुप्रसाद उरांव, एवं सुचाद उरांव उपस्थित हुए।

THE NEWS FRAME

आपको बता दें कि आज के एकदिवसीय  फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता में जूनियर प्ले 9, 2021 रोयाडीह (Junior Play 9 2021 Royadih) की टीम विनर रही, वहीं जे वाई सी कासीडीह की टीम रनर रही।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment