स्वर्गिय शफायत हुसैन की याद में अहसीन फाउंडेशन ने 104 यूनिट रक्त संग्रह किया

THE NEWS FRAME

Jamshedpur :  मंगलवार 08 नवंबर, 2022

आज दिनांक 8/11/22 को रेड क्रॉस भवन में अहसीन फाउंडेशन के सहयोजक एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के अभिभावक आसिफ महमूद ने मासिक रक्त दान शिविर का आयोजन अपने पिता स्वर्गिय शफयत हुसैन के याद में रेड क्रॉस भवन में किया। 

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रेड क्रॉस के सचिव विजय कुमार सिंह, इमारत शरिया के काज़ी सऊद आलम, मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसेडर मुख्तार आलम खान, अहसीन इंटरनेशन स्कूल की प्रिंसिपल डॉक्टर अर्चना द्विवेदी, मुफ्ती निशात आलम और मतिनुल हक अंसारी ने दीप जला कर रक्त दान शिविर का उत्घाटन किया। 

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

आसिफ महमूद ने कहा के रक्त दान जीवनदान सबसे बड़ा दान है और उन्होंने कहा के रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए आने वाले समय में लोगो को जागरूक करेंगे ताकि लोग अपनी इच्छा से ज्यादा से ज्यादा रक्त दान कर सके ताकि समय पड़ने पर कोई भी व्यक्ति खून की कमी से न परेशान हो और वक्त रहते इलाज संभव हो सके। 

आज के इस रक्त दान शिविर में 104 यूनिट रक्तदान किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से चंद्रमोहन सिंह, डीके घोष, अफताब आलम, मोइनुद्दीन अंसारी, प्रभुनाथ सिंह, टीबी दत्ता, समाजसेवी अज़ीज़ हसनैन, अशोक सिंह खास तौर से उपस्थित थे।

Leave a Comment