स्वतंत्रता दिवस के 76वें दिवस पर एनएमएल केरला पब्लिक स्कूल में मुख्य अतिथि केरूप में कमांडिंग ऑफिसर कर्नेल संजय शांडिल्य ने किया ध्वजारोहण।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : सोमवार 15 अगस्त, 2022

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में एनएमएल केरला पब्लिक स्कूल में  प्रातः 9:45 बजे  मुख्य अतिथि कमांडिंग ऑफिसर कर्नेल संजय शांडिल्य ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के स्वागत से हुआ।स्वागत भाषण स्कूल की प्राचार्या श्रीमती गुरमीत कौर ने दिया।  कार्यक्रम को आगे बढाते हुए  स्कूल के विद्यार्थियों ने शपथ लिया। उसके बाद विद्यार्थियों  के द्वारा मेरा मुल्क,मेरा देश … समूह गान प्रस्तुत किया गया। समूह गान के बाद स्कूल की छात्रा श्रेया साहु  ने स्वतंत्रता दिवस पर भाषण दिया। उसके  पश्चात स्कूल के विद्यार्थियों ने हिन्दुस्तान मेरी जान है। गीत पर नृत्य का प्रदर्शन किया। उसके पश्चात मुख्य अतिथि के द्वारा सभा को सम्बोधित किया गया एवं मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम में के. पी. एस के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएँ उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्या श्रीमती रजनी शर्मा ने दिया

डिजिटल क्रांति की ओर बढ़ें, दे अपने बच्चों को फ्यूचर एडुकेशन IQS के संग।

THE NEWS FRAME
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
या हमें सम्पर्क करें – +91 94709 63921 

Leave a Comment