स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय खैरथल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों हुआ आयोजन

खैरथल-तिजारा (मुकेश कुमार शर्मा): स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय खैरथल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों हुआ आयोजन। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूल के छात्र छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दी। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कलेक्टर डाॅ आर्तिका शुक्ला एवं उपस्थित अतिथियों ने विधिवत रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्जवलित कर किया। जिसके बाद बालक-बालिकाओं ने वीर रस ओत प्रोत देश भक्ति, लघु नाटिका एवं सामूहिक नृत्य कर मनमोहक प्रस्तुति दी।

इस मौके पर अतिथियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बालक बालिकाओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया जिसमें प्रथम स्थान पर पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय की बालिका, द्वितीय स्थान पर एंजल अकैडमी के बच्चे एवं तृतीय स्थान राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय रहा। कार्यक्रम का संचालन कौशिक, माधव बिहार ने किया।

यह भी पढ़ें : शान से लहराया तिरंगा, 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गोपाल मैदान, बिष्टुपुर में आयोजित हुआ जिला स्तरीय मुख्य समारोह।

Leave a Comment