‘स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023’ के बेहतर क्रियान्वयन हेतु उप विकास आयुक्त ने की बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 के सफल क्रियान्वयन हेतु पेयजल एवं स्वच्छता विभागीय पदाधिकारी के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में सभी जलसहिया भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ीं। उप विकास आयुक्त ने सभी जलसहिया को गांव में घूम-घूमकर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु मुहिम चलाने का निर्देश  दिया जो निम्नवत है-  

– 18 जुलाई से सभी गांव में दिन में ग्राम सभा एवं रात में रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाए ।

– 20 जुलाई को मनाये जाने वाले सखी दिवस के अवसर पर भी सभी किशोरियों को स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के प्रति भी जागरूक किया जाए। 

– गांवों में सामूहिक रूप से साफ सफाई कार्यक्रम आयोजित किये जाएं ।

– ग्राम सभा में स्वच्छता के विषय पर चर्चा किया जाए।

– गांव के सभी लोगो को शौचालय का उपयोग एवं रख रखाव हेतु प्रेरित किया जाए। 

– गांव के चौक-चौराहे पर वृक्षरोपण किया जाय ।  

– सभी ग्रामीणों को जैविक खाद बनाने एवं उपयोग के प्रति जागरूक किया जाए।

– सभी ग्रामों में स्वच्छता दूत बनाए जाएं जिसमें 2 पुरुष, 2 महिलाएं एवं 2 बच्चे होंगे। 

– जलसहिया के द्वारा ग्राम के सभी विद्यालयों में साफ सफाई रखने हेतु संपर्क किया जाए एवं बच्चों के साथ साफ सफाई की जाए ।

– प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन हेतु बांस का टाटी बनाया जाए, जिसे हरा कपड़ा से घेरा जाए।

– जल सहिया के द्वारा सभी ग्रामीणों को अपने घर के बगल में एक छोटा सोखता गड्ढा खोदने के लिए प्रेरित किया जाए जिसमें गंदा जल का निपटान किया जा सके। 

– जल संचय हेतु प्रचार प्रसार किया जाए।

– प्रत्येक गांव को 1, 3, एवं 5 स्टार में लाने के लिए प्रयास किया जाए।

– सभी ग्रामों के शौचालयों में लोगों के द्वारा साबुन एवं पानी रखवाना सुनिश्चित करें ।

Leave a Comment