स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्कूलों में “मेरा स्कूल, मेरी ज़िम्मेदारी”

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय (MoHUA) एवं जल शक्ति मंत्रालय (DDWS), भारत सरकार द्वारा संयुक्त रूप से “स्वच्छता पखवाड़ा” का आयोजन किया जा रहा है। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा दिनांक 15 सितंबर से स्वच्छ भारत दिवस 2 अक्टूबर, 2023 तक आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष स्वच्छता ही सेवा का विषय “कचड़ा मुक्त भारत” है। 

इस अभियान को एक प्रतियोगिता का रूप दिया गया है  इस अभियान को सफलतापूर्वक करने के लिए शहर के सभी स्टेकहोल्डर यथा एनजीओ, एसएचजी, विद्यालय, बाज़ार समिति, आम नागरिक, जनप्रतिनिधि सभी भाग लेकर स्वच्छता अभियान में अपना योगदान देंगे। इसकी शुरुवात शहर के विद्यालयों से की गई है जिसे “मेरा स्कूल, मेरी ज़िम्मेदारी” टैगलाइन दिया गया है। इस कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों द्वारा अपने विद्यालय को साफ रखने को अपील की गई, साथ ही श्रमदान एवं शापत लिया गया। 

THE NEWS FRAME

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के आगमन में सभी विद्यालयों को आरआरआर (रिड्यूस, रियूज, रीसाइकल) को अपने जीवन शैली में अपनाना एवं विद्यालय में आरआरआर सेंटर का परिचालन करना आवश्यक है। जमशेदपुर शहर के कुछ विद्यालयों जहां मद्रासी सम्मेलन, काशीडीह हाई स्कूल, आरडी भट्टा टाटा वर्कर्स यूनियन स्कूल, आरडी भट्टा आदर्श विद्यालय, एनसीसी ग्रुप, हिंदुस्तान मित्र मंडल स्कूल, राजकियेकृत मिथिला उच्च विद्यालय, डीबीएमएस गर्ल्स कदमा, राजकीय उच्च विद्यालय बिरसानगर, साई सरस्वती स्कूल, डीएसएम काशीडीह, साकची गर्ल्स हाई स्कूल, सिस्टर निवेदिता गर्ल्स। इस अभियान को संपूर्ण शहर में टाटा स्टील यूआईएसएल एवं जमशेदपुर अक्षेस की टीम मिलकर कर रही है।

जन जागरूकता के लिए दिनांक 16 सितंबर को प्रातः 06:30 बजे जुबिली पार्क Cyclothon आयोजन किया जा रहा है। दिनांक 17 सितंबर “सेवा दिवस” के दिन मेगा साफ सफ़ाई के अंतर्गत घाट सफ़ाई स्वर्णरेखा घाट पर प्रातः 06:30 बजे एवं जुबिली पार्क में विभिन्न प्रतिष्ठानों एवं वॉलंटियर द्वारा भाग लिया जायेगा।

THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME

Leave a Comment